शिमला। कुन्नूर हैलीकाप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ मारे गए जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर के ठेहड़ू गांव के पैरा कमांडों लांस नायक विवेक कुमार का आज दोपहर बाद उनके पैतृक गांव ठेहड़ू से करीब 15 किलोमीटर दूर कुंजेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित शमशान घाट में हजारों लोगों की मौजूदगी में राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया।
बेहद गमगीन माहौल में विवेक कुमार के शव का उनके छोटे भाई सुमित कुमार ने जब तक सूरज चांद रहेगा, विवेक तेरा नाम रहेगा के नारेां के बीच मुखाग्नि दी । इस मौके पर हर आंख में आंसू छलक पड़े।
इसे पहले उनके पैतृक गांव ठेहड़ू में विवेक कुमार की मां आशा देवी ने कहा कि मैंने भारत माता को अपना बच्चा दिया। उसे देश के लिए कुर्बान किया । मैंने अपना कलेजा दिया है भारत माता को । देश की सेवा को कुर्बान कर दिया है। वह मेरा सहारा था। उसी का सहारा था हमें। मेरा दूसरा बेटा और मेरा पति बेराजगार है। हमें सरकार का सहारा चाहिए।
जबकि विवेक कुमार की पत्नी प्रियंका ने कहा कि मुझे अपने पति पर बहुत गर्व है। मेरा पति छह महीने के बच्चे को छोड़ कर चला गया। मेरे पति के अपने बच्चे को लेकर बहुत अरमान थे। मरे पति ने मेरे बच्चे की परवरिश को लेकर कई ख्वाब देखे थे । मैं वो सारे अरमान पूरे करूंगी। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें एक नौकरी दिला दें ताकि वह अपने बच्च्चे व परिवार का सहारा बन सके।
इससे पहले मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गगल हवाई अड्डे पर पैरा कमांडो लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिला की तहसील जयसिंहपुर के निवासी शहीद जवान को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद जवान के परिवार के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शोक संतप्त परिवार को तत्काल पांच लाख रुपये सहायता राशि प्रदान की है। उन्होंने शहीद के परिवार को अपनी ऐच्छिक निधि से अतिरिक्त पांच लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विवेक कुमार का जन्म वर्ष 1993 में हुआ था और वह वर्ष 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा थे। उन्होंने शहीद के पिता रमेश चन्द को भी सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुःख की घड़ी में प्रदेश सरकार की संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।
जयसिंहपुर के विधायक रविन्द्र धीमान, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, ले. जनरल पी.एन. अन्नतनारायण, ब्रिगेडियर एम.के. शर्मा, कैप्टन मंगेश भोसले, उपायुक्त डाॅ. निपुण जिन्दल और पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
(40)