मंडी।जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र की छम्यार पंचायत के बरनोग गांव के नायब सूबेदार राकेश कुमार का आज पूरे राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया।
उनके सात साल के बेटे प्रणव ने अपने शहीद पिता को गमगीन माहौल के बीच मुखाग्नि दी। शहीद राकेश कुमार के घर में उनकी 90 साल की बूढ़ी मां,पत्नी,बेटा व बेटी है।
वह बीते दिनों किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। शहीद जवान की पार्थिव देह आज मंगलवार सुबह उनके गांव बरनोग पहुंची। इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक सौम्या सांबशिवन, उपायुक्त अपूर्व देवगन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र, उपमंडलाधिकारी बल्ह स्मृतिका नेगी के अलावा सैन्य अधिकारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी व स्थानीय लोगों ने शहीद नायब सूबेदार राकेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके अलावा भाजपा विधायक विनोद कुमार व इंद्र सिंह गांधी,एपीएमसी मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल, राज्य सहकारी समिति के निदेशक लाल सिंह कौशल, जिला परिषद मंडी के अध्यक्ष पाल वर्मा, नाचन से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी नरेश चौहान समेत तमाम गणमान्य ने भी शहीद सुबेदार राकेश कुमार को श्रद्धाजंलि दी।
(3)