ढाका, 8 फरवरी: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को आज भ्रष्टाचार के एक मामले में पांच साल कठोर कैद की सजा सुनायी गयी। यह 72 वर्षीय मुख्य विपक्षी नेता के लिए एक झटका है क्योंकि उन्हें दिसंबर में होने वाला अगला आम चुनाव लड़ने से रोका जा सकता है।
ढाका की विशेष अदालत ने तीन बार प्रधानमंत्री रहीं जिया को 2.1 करोड़ टका (250,000 डालर) के विदेशी चंदे के गबन के सिलसिले में यह सजा सुनायी। यह राशि जिया ओरफनेज ट्रस्ट के वास्ते थी। इस ट्रस्ट का नाम उसके दिवंगत पति जियाउर रहमान के नाम पर रखा गया था।
इसी फैसले में जिया के ‘भगोड़े’ बड़े बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारिक रहमान को भी सजा सुनायी गयी है, उन पर उनकी गैर मौजूदगी में मुकदमा चला। रहमान और चार अन्य को 10-10 साल कैद की सजा सुनायी गयी है।
न्यायाधीश मोहम्मद अख्तरजुम्मा ने फैसला सुनाते हुए कहा, ‘‘आरोपियों के खिलाफ यह मामला बिना किसी संदेह के साबित हुआ। ’’
जिया अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश हुईं। वह सफेद साड़ी में थीं।
जिया को सश्रम कारावास की सजा सुनाते हुए न्यायाधीश ने कहा कि कम अवधि की कैद की सजा उनके स्वास्थ्य और सामाजिक दर्जे को ध्यान में रखकर सुनायी गयी है। उन्होंने 632 पन्ने के अपने फैसले का संक्षिप्त संस्करण पढ़कर सुनाया। उस वक्त अदालत में बीएनपी के कई नेता मौजूद थे।
अदालत ने यह भी कहा कि बचाव पक्ष ने सुनवाई में बाधा डालने का यथासंभव प्रयास किया और उसने 35 मौकों पर अदालत बदलने की मांग की।
अन्य मुजरिम पूर्व सांसद काजी सलीमुल हक कमाल, व्यापारी शरफुद्दीन अहमद , प्रधानमंत्री की पूर्व सचिव कमाल उद्दीन सिद्दिकी और उनके भतीजे मोमिनुर रहमान हैं। जिया पूर्व सैन्य तानाशाह से नेता बने एच एम इरशाद के बाद भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहरायी गयी दूसरी शासनाध्यक्ष हैं।
साभार एजेंसी
(5)