शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी टोली के खिलाफ इडी में शिकायत करने वाले मंडी से कांग्रेस के पूर्व नेता युद्ध चंद बैंस ने उनके खिलाफ विजीलेंस की ओर से दर्ज एफआइआर क जांच में शामिल होने के लिए अपनी ओर से एसपी विजीलेंस को ईमेल भेजी है।
बैंस ने एसपी को भेजी इस ईमेल में कहा है कि दिल्ली में उनका काम पूरा हो गया और वह अब 19 जनवरी के बजाय 18 तारीख को जांच में शामिल हो जाएंगे।
इससे पहले विजीलेंस ने बैंस को टेलीफोन पर बीते सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। लेकिन बैंस जांच में शामिल नहीं हुए।
बैंस ने reporterseye से बातचीत करते हुए दावा किया कि उनने इडी में जो मुख्यमंत्री सुक्खू व बाकियों के खिलाफ शिकायत की है उस सिलसिले में वो इडी की जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए है।ऐसे में वो सोमवार की पूछताछ में शामिल नहीं हुए। उनने दावा किया कि विजीलेंस को उनने उसी दिन बता दिया था कि वो 19 तारीख को जांच में शामिल हो जाएंगे।
लेकिन अब इमेल के जरिए उनने कहा है कि वो 18 जनवरी को हिमाचल में विजीलेंस कार्यालय पहुंच जाएंगे।
याद रहे कि विजीलेंस ने पूर्व मुख्यमंत्रियों वीरभद्र सिंह व जयराम ठाकुर के करीबी बैंस के खिलाफ केसीसी बैंक से लिए 20 करोड़ के कर्ज के मामले में धारा 420 और 120 बी समेत कई धारिाओं के तहत ऊना में मामला दर्ज कर रखा है।
इस मामले में उन्हें 9 जनवरी को प्रदेश हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिली हुई है। अदालत के आदेशों के मुताबिक वो एक बार विजीलेंस ऊना के कार्यालय में पिछले शनिवार को जा भी चुके है। लेकिन उस दिन दूसरे शनिवार की छुटटी थी तो उस दिन पूछताछ नहीं हो पाई।
विजीलेंस कार्यालय जाने के बाद उनने ऊना में एक संवाददाता सम्मेलन कर मुख्यमंत्री सुक्खू ,विधायक राम कुमार चौधरी,मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील बिटटू, केसीसी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया,आइएएस विवेक भाटिया समेत कई लोगों पर इल्जामों की झ़डी लगा दी थी थी। इन इल्जामों को लेकर अब तक मुख्यमंत्री सुक्खू समेत किसी ने भी अपना कोई पक्ष साझा नहीं किया है।
(149)