शिमला।हमीरपुर की एक अदालत ने जेओआइ आइटी की परीक्षा का पर्चा लीक करने वाली ऊमा आजाद, उनके बेटे निखिल आजाद समेत सभी छह आरोपियों को 28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया हैं।
इन सभी आरोपियों को विजीलेंस ने आज अदालत में पेश किया व रिमांड हासिल किया। इनमें मां- बेटे के अलावा दलाल संजीव और बाकी आरोपी नीरज,अजय शर्मा और तनु शर्मा शामिल है।
विजीलेंस की ओर से जारी जानकारी पर भरोसा करे तो जांच एजेंसी ने आरोपियों के ठिकानों पर छपेमारी कर तलाशी ली व कई कुछ बरामद किया हैं। हालांकि इस बावत विवरण मुहैया नहीं कराया हैं। इसके अलावा नकदी मिलने की ओर भी संकेत दिया गया है लेकिन कितनी रकम मिली है इसका खुलासा नहीं किया गया हैं।
समझा जा रहा है कि अब पूछताछ के दौरान कुछ बडा सामने आ सकता हैं। यह मां- बेटे का ही कमाल है या कोई और भी कहीं से जुडा हुआहैं। इसके अलावा यह भी सवाल खडा हो गया है कि क्या इससे पहले जितनी परीक्षाएं हो चुकी है क्या वहां भी पेपर लीक हुए हैं। यह महिला गोपनीय शाखा में कितने सालों से तैनात रही।
याद रहे बीते दिनों विजीलेंस ने एक शिकायत कर्ता से शिकायत मिलने के बाद ऊमा आजाद और उसके बेटे को प्रश्नपत्र की एवज में पांच हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफतार किया था। विजीलेंस ने प्रश्नपत्र की बरामदगी का भी दावा किया था।
इससे पहले प्रदेश में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का पर्चा लीक हुआ था। इसमें पुलिस ने एक अंतरराज्यीय रैकेट के शामिल होने का दावा किया था और दो सौ के करीब लोगों को पकडा भी था।
अब यह लेकिन पुलिस को कोई अधिकारी व कर्मचारी इस लीक कांड में शामिल पाया गया था जो हैरतअंगेज था। अब नई सरकार में नया मामला सामने आ गया है
(11)