हमीरपुर।आईएनआईएफडी हमीरपुर के स्टूडेंटस ने जन्माष्टमी के पावन पर्व रंगारंग झलकियां पेश की । भगवान कृष्ण के जन्मदिवस से लेकर दहीं हांडी फोड़ने तक के दृष्य को जीवंतता से पेश किया व भगवान कृष्ण बने नन्हें लल्ला की किलकारियों के साथ गोपी बनी संस्थान की छात्राओं ने अपनी पायल की झनकार और मधुर संगीत की तान पर सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
राधे कृष्ण के डांडिया नृत्य व कंस संहार के नाटकीय दृष्य मन को भावविभोर करने वाले थे। माखन चुराते बाल कृष्ण,मां यशोधा की प्यार भरी डांट,बाल कृष्ण के मुंह में समस्त अंतरिक्ष को देखने के दृष्य,दूध पिलाती पूतना का संहार व उसे मोक्ष की प्राप्ति समेत कई दृष्यों को पेश किया।
फोटो व कंटेंट- रजनीश शर्मा
(3)