शिमला। जयराम ठाकुर मंत्रिमंडल ने एमबीबीएस डाक्टरों के दो सौ व नर्सों के 714 पदों कोभरने की मंजूरी प्रदान करने के साथ ही राशन की दुकानों में मिलने वाली चीनी की कीमत पांच रुपए और कम कर दी है। यह चीनी गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले परिवारों को अब 29 रुपए के बजाय 24 रुपए और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को 18 रुपए के बजाय 13 रुपए प्रति किलो के हिसाब से देने की मंजूरी प्रदान की है।
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मंत्रिमंडल ने एमबीबीएस चिकित्सकों के 200 पद नियमित तौर पर राज्य लोक सेवा आयोग व स्टाफ नर्सों के 714 पद ठेके पर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के जरिए भरने को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल के इन फैसलों से स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों व स्टाफ नर्सों की कमी दूर होने में सहायता मिलेगी।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी मध्यस्थता योजना के तहत आम व सेब फलों के प्रापण के लिए समर्थन मूल्य लागू करने को भी मंजूरी दी। आम व सेब का प्रापण मूल्य वर्तमान दरों से 50 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ाया गया।
प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए मंत्रिमण्डल ने प्रोत्साहन सहायता, छूट व हिमाचल प्रदेश औद्योगिक इकाई सुविधाएं 2011 से सम्बन्धित नियमों में आवश्यक संशोधन करने को मंजूरी प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने चम्बा जिला के पांगी में मैसर्ज अपोलो हॉस्पिटलज इन्टरप्राइजिज लिमिटेड के माध्यम से टैली-मेडिसन सेवाएं आरम्भ करने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिले के पावंटा साहिब वऊना जिले के अम्ब में पदों के सृजन सहित नगर नियोजन कार्यालय खोलने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने नगर नियोजन कार्यालय मनाली को आवश्यक स्टाफ के सृजन व भरने सहित उप-मण्डलीय नगर नियोजन कार्यालय में स्तरोन्नत करने को भी मंजूरी दी।
बैठक में मण्डी जिला के राजकीय महाविद्यालय सराज लम्बाथाच में विज्ञान संकाय मेडिकल व नॉन मेडिकल की कक्षाओं को आवश्यक पदों के सृजन सहित शुरू करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत पारदर्शिता लाने तथा लोगों की सुविधा के लिए सामान्य सेवाएं केन्द्र योजना-विशेष प्रयोजन वाहन के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकानों में आधार आधारित नकदी रहित लेन-देन के लिए डिजीपे प्रणाली शुरू करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिले के थुनाग और करसोग की तर्ज पर कुल्लू जिले के बंजार में आवश्यक पदों के सृजन एवं वाहन सहित अग्निशमन चॉकी खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में अनुबन्ध आधार पर कनिष्ठ ड्राफ्टसमैन के 6 रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति भी प्रदान की।
मंत्रिमंडल की बैठक निर्धारित दो बजे के बजाय तीन बजे के करीब शुरू हुई व आठ बजे तक चली।
(0)