शिमला । हाईकोर्ट के आदशों के बाद डीजीपी संजय कुंडू को सुक्खू सरकार ने डीजीपी के पद से हटा दिया हैं।कुंडू पहले प्रदेश के पहले डीजीपी है जिन पर जांच को प्रभावित करने के संदेह में प्रदेश हाईकोर्ट ने उनके पद से हटाने का आदेश दिया हो।
अब यहां किया तैनात
डीजीपी कुंडू को आज सुबह यानी दो जनवरी2024 को प्रधान सचिव आयुष के पद पर तैनात किया हैं। कुंडू इस साल अप्रैल में सेवानिवृत हो जाएंगे । डीजीपी के पद से हटाया जाना उनके लिए बड़ा झटका हैं। इसके अलावा प्रदेश पुलिस महकमे के लिए भी यह बड़ा झटका हैं।
कुंडू के इस तरह से हाईकोर्ट के आदेश पर हटाने से प्रदेश पुलिस के कारनामें उजागर हो जाते है कि किस तरह से पुलिस प्रदेश में बड़े लोगों के लिए काम कर रही हैं।
पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा ने कुंडू पर इल्जाम लगाया था कि जो लो उन्हें यानी निशांत को धमका दे रहे है कुडू उनका साथ दे रहे हैं।
अब इस मामले में गहन जांच होनी चाहिए व कुंडू की भूमिका अगर कोई है तो उसकापर्दाफाश हहोना चाहिए। अगर कुछ मिलता है तो उनके इस तरह कई और मामले भी खुल सकते हैं।
(335)