शिमला। विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद जनता का आभार जताने के लिए कांगडा में आयोजित कांग्रेस की आभार रैली में आइपीएस एस आर राणा की दिल का दौरा पडने से निधन हो गया।
एस आर राणा का आज कांगड़ा जिला स्थित जोरावर स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित आभार रैली में ड्यूटी पर थे ।वह भारतीय आरक्षित वाहिनी जंगलबेरी में कमांडेंट के पद पर तैनात थे। आभार रैली के दौरान उनके सीने में दर्द हुआ और उन्हें अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की
घटना के बाद सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने इस दुःखद घटना से शोकाकुल एस आर राणा की धर्मपत्नी, पुत्र एवं परिवार के अन्य सदस्यों से गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार एस आर राणा के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राणा के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
इस अवसर पर विभिन्न विधायक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे।
(6)