कुल्लू।हिमाचल में देव संस्कृति के चिन्हों को संजोए कुल्लू का ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय दशहरा इस बार बिना बकरों की बलि के संपन्न हो गया।इस मेले बकरो की जानें बची तो एक नया रिकार्ड भी बना । मेले के मेगा लोक नृत्य का शो आयोजित किया गया। जिसमें हजारों नृतकों ने शामिल हो लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में शो का नाम दर्ज कराया। हिमाचल हाईकोर्ट ने इस बार प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर देवताओं के लिए बलि चढ़ाने पर रोक लगा दी थी।रोक हटाने के लिए हिलोपा विधायक महेश्वर सिंह पहले हाईकोर्ट में रिव्यू पटीशन में गए।वहां से राहत न मिलने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट गए। लेकिन वहां से स्टे नहीं मिला। इसलिए देवताओं को बलि नहीं चढ सकी।
समापन समारोह में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि प्रदेश को विकास के साथ-साथ अपनी समृद्ध परम्पराओं का भी संरक्षण करना चाहिए।मुउन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देव भूमि के नाम से जाना जाता है और यहां पर देवी-देवताओं के अनेकों ऐतिहासिक मन्दिर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनूठी देव संस्कृति है और पहाड़ी लोगों का जीवन देवी-देवताओं के ईद-गिर्द ही रहता है।
उन्होंने कहा कि अध्यापकों का कार्य न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करना है, बल्कि उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाना भी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकारी स्कूलों के बच्चे सही शैक्षणिक परिणाम देने में असफल रहते हैं तो उसके लिए संबंधित अध्यापक ही जिम्मेवार होगा।
उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला, रसोल को माध्यमिक पाठशाला स्तरोन्नत करने, प्राथमिक पाठशाला, पंथल, ग्राम पंचायत कसालड़ी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बन्सा तथा खारीहार ग्राम पंचायत की राजकीय प्राथमिक पाठशाला, पाह को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कुल्लू में आउटर सराज भवन के निर्माण की भी घोषणा की, जिससे जिला मुख्यालय आने वाले आउटर सराज क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने मनाली में पुल निर्माण के लिए 11.88 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने ब्यास नदी पर 17 मील में पुल निर्माण की घोषणा भी की, जिसपर नाबार्ड की सहायता से लगभग 8.62 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने ब्यास नदी पर कलाथ में 1.17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले जीप योग्य पुल तथा ब्यास नदी पर ही नेहरू कुंड मनाली में 9 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा किरतपुर-नेरचैक तक सड़क को चैड़ा किया जा रहा है और बाद में इसे मनाली तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग को बाद में फोरलेन किया जाएगा, जिसमें दोलेन ब्यास नदी के बांई तरफ तथा दोलेन ब्यास नदी के दांई तरफ मनाली तक बनेगी।उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 300 बिस्तरों की सुविधा तथा बन्जार विधानसभा क्षेत्र के लारजी में अग्निशमन केन्द्र की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने भारतीय कबड्डी टीम के सदस्य अजय ठाकुर, कविता ठाकुर तथा पूजा ठाकुर, जिन्होंने हाल ही में साऊथ कोरिया के इंकोन में आयोजित एशियन खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कुल्लू में वाई-फाई, बुक कैफे जैसी आधुनिक सुविधाओं वाले जिला पुस्तकालय का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह सराहनीय प्रयास है, और प्रदेश के प्रत्येक उप-मण्डल में इस तरह के पुस्तकालय खोलने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान मैगा नृत्य शो जो लिमका बुक में अपना रिकार्ड दर्ज करवा पाया है, सहित कई नये आकर्षण इस बार उत्सव में शामिल किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इन परम्पराओं को नियमित तौर पर व्यवहार में लाना चाहिए।
विधायक एवं पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री की प्रदेश में देव संस्कृति के सरंक्षण बारे चिंता और इस दिशा में उनके द्वारा किये जा रहे विशेष प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रदेश के प्राचीन मन्दिरों की देखरेख कर रहे चैकीदारों के लिये लाईसेन्स देने की मांग की।
उन्होंने स्थानीय देवताओं को पालकियों में उठाकर उनके नाम पर लोगों से उगाही करने वालों के विरूद्ध सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई की सराहना की।
(0)