हमीरपुर।उतरी भारत के अग्रणी शिक्षण संस्थान आईएनआईएफडी हमीरपुर के बीएसी0 तथा आई एम बी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने आज प्राचीन ऐतिहासिक संस्कृति के गोकुल कल्चर, रास-लीला, रुकमणी विवाह पर आधारित विभिन्न प्रकार के लंहगों की अनूठी प्रस्तुति दी। इन परिधानों में संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा ब्राइडल स्टाइल,लहरिया स्टाइल, हाल्टर स्टाइल व पैनल स्टाइल से बने परिधानों को अत्यंत सुनियोजित ढंग से क्रमबद्व रूप में प्रस्तुत किया गया ।
विवाह व त्योहारों के सीजन को देखते हुए इन परिधानों के लिए लाल तथा सफेद, गुलाबी के साथ बैंगनी तथा सिल्वर के साथ गोल्डन रंगों को विशेष तौर पर प्रयोग में लाया गया। विभिन्न राज्यों की प्रसिद्व संस्कृति पर आधारित इन परिधानों को मिर्र वर्क, लेस वर्क, बीड वर्क,कंुदन वर्क व पैच वर्क आदि का प्रयोग कर आर्कषक बनाया गया था। इन परिधानों में बा्रइडल हैंडबैगस व मैचिंग असैसरीज प्रमुख थीं।
संस्थान की प्रशासनिक प्रबंधक शंकुतला शर्मा ने कहा कि ये सारे परिधान प्राचीन ऐतिहासिक संस्कृति को दर्शाते हैं साथ ही साथ विद्यार्थियों को अपनी प्राचीन ऐतिहासिक कल्चर व स्टाइल के बारे में भी विस्तृत जानकारी मिलती है।
मौके पर कंचन,ललिता,शिवानी,मल्लिका,कुसुम,प्रियंका,मधू,रेखा,वंदना,अनिता,नीलम,रीता,पूजा,रचना,सोमा,नितिन,दीपिका,षिल्पा,सुनीता,षैलजा,पूजा,अनुरिता,अनीता,रेणु, नताशा,सुजाता,राजेश, हिमानी, नवेता, मोना,तनिका,सपना देवी,सीमा कुमारी,मनोज,सपना राणा, शैलजा,पल्लवी,जमुना, ज्योति, विकास, महक, रीनू, नितिका, कुसुमलता, प्रिया,दीपिका,स्वाति, वंदना, अंजना,सोनिका,मनीशा,कंचन,रेखा,रवीश,प्रियंका,निशांत,कोमल,अंजना,विजय,कुसुमलता,विजेता,रचना,ज्योति, अंकिता,सीमा,अपूर्वा,विजय,भावना,अनीता,रेखा,दीपिका,अनुरिता,रीता,पूजागिरी,शिवानीठाकुर,पूजाकुमारी,वंदना,षालीनि,स्वाति,नीलम,अंबिका,नितिन, शिवानी,सोनिया ने अपनी प्रस्तुति प्रदान की।
(0)