कांगड़ा। आईएनआईएफडी हमीरपुर की ओर से पालमपुर के होटल टी बड में हिमाचल फेशन हंट-2014 के लिए ऑडिशन का आयोजन किया गया। हिमाचल फेस ऑफ द इयर बनने के लिए प्रतिभागियों में खासा उत्साह तथा जुनून देखा गया। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में पूरी होगी।
प्रथम चरण के विजेता प्रतिभागियों को द्धितीय व तृतीय चरण की प्रक्रिया को पूरा करते हुए मुख्य टाइटल तक पहुंचना होगा। विजेता प्रतिभागियों को लेक्मे फेश्न वीक, फेमिना मिस इंडिंया, आईएनआईएफडी एनुएल फेशन शो इत्यादि में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।
आईएनआईएफडी हमीरपुर लेक्मे फेशन वीक जैसे इंटरनेशनल इवेंट का आफिशियल नॉलेज पार्टनर होने के साथ-साथ फेमिना मिस इडिंया का भी एजुकेशनल पार्टनर है।
इस अवसर पर आईएनआईएफडी हमीरपुर द्वारा एक मिनी फेशन शो का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा निर्मित परिधानों को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया । जिसमें खादी रांउड, लहरिया रांउड, लहंगा रांउड, टाई एंड डाई रांउड, नेपाली रांउड,बाबा रांउड व गुजराती रांउड इत्यादि शामिल थे। इन परिधानों में आईएनआईएफडी हमीरपुर के लेक्में फेशन वीक में प्रदर्र्शित परिधानों को भी शामिल किया गया था।
(4)