कोच्चि, 21 दिसम्बर । नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने ओखी चक्रवात के बाद गहरे समुद्र में चलाए जा रहे तलाशी एवं बचाव अभियान ऑपरेशन सहायम की आज समीक्षा की।
रक्षा मंत्रालय की ओर से एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एडमिरल लांबा ने दक्षिण नौसैन्य कमान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की और ओखी चक्रवात के बाद एसएनसी के तलाशी एवं बचाव अभियान ऑपरेशन सहायम की समीक्षा की । इसमें बताया गया कि फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग (एफओएसटी) के सिल्वर जुबली सेमिनार के समापन पर अपने तीन दिवसीय दौरे के बाद वह आज कोच्चि से रवाना हो गए ।
साभार एजेंसी
(2)