शिमला। पुलिस हिरासत में नेपाली सूरज की हत्या के मामले में सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट की ओर से 18 जनवरी को दोषी ठहराए गए 1994 बैच के आइपीएस आइजी जहूर हेदर जैदी व सात अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आज अदालत ने उम्र कैद की सजा सुना दी है।
आइजी जैदी के अलावा उम्र कैद की सजा पाने वालों में तत्कालीन डीएसपी ठियोग जोशी मनोज जोशी,सब इंस्पेक्टर व कोटखाई थाने के तत्कालीन एसएचओ राजेंद्र सिंह, एएसआइ दीपक चंद, हैड कांस्टेबल मोहनलाल व सुरत सिंह और कांस्टेबल रफीक मोहम्मद और रंजीत सटेटा शामिल है।
सीबीआइ की स्पेशल जज चंडीगढ़ अल्का मलिक ने सांय को सजा सुनाई और अदालत में सन्नाटा छा गया।
जैदी व बाकी सभी दोषी 18 जनवरी से न्यायिक हिरासत में थे।
(76)