शिमला।हिमाचल सड़क परिवहन निगम पेंशनर्स सुयंक्त संघर्ष समिति ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को चेताया है कि अगर समिति को शीघ्र वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो निगम के तमाम पेंशनर्स सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।
संघर्ष समिति के सचिव राजेंद्र ठाकुर और बृज लाल ठाकुर ने जारी प्रेस बयान में कहा कि सरकार तक उन्होंने अपना दस सूत्रीय मांग पत्र पहुंचा दिया है।इन दोनों ठाकुरों ने कहा कि समिति ने सरकार से बार-बार आग्रह किया कि उनकी पेंशन सही समय पर मिलती रहे ।आज 14 फरवरी हो गई है लेकिन एचआरटीसी के पेंशनर्स को पेंशन नहीं मिली है।
समिति ने उप मुख्यमंत्री से मांग की सभी पेंशनर्स को 1 जनवरी 2016 से मिलने वाले तमाम एरियर एकमुश्त अदा किए जाए।अप्रैल 2024 के बाद सेवानिवृत कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से पेंशन लगाई जाएऔर भविष्य में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी को एक महीने के भीतर पेंशन लगाई जाए। इसके अलावा समिति ने चिकित्सा बिलों को भुगतान करने,एक जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत पेंशनर्स को नए वेतनमान के पेंशन का निर्धारण आठ महीने देरी से दिया गया है। ऐसे में जून 2022 से फरवरी 2023 तक उसका एरियर अदा किया जाए।
दोनों ठाकुरों ने एमडी एचआरटीसी के 22 जुलाई 2023 और 26 दिसंबर 2024 के कार्यालय आदेशों को तुरंत प्रभाव से अमल किया जाए इसके अलावा पेंशनर्स के पक्ष में हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की ओर से समय –समय पर सुनाए तमाम फैसलों को लागू किया जाए।
समिति ने एक जनवरी 2016 से प्रदेश सरकार की ओर से समय-समय पर दिए गए महंगाई भतों के एरियर का एकमुश्त भगतान करने,निगम के पास किस पेशंनर का कितना बाकया है उसका ब्योरा देने और चालकों और परिचालकों की विशेष वेतन वृद्धियों व सभी पेंशनर्स एसीपी वेतन वृद्धि के तमाम बकायों का भुगतान करने की मांग की हैं।
समिति ने साथ ही मांग की है कि निगम के पेंशनर्स के बजट में प्रावधान कर पेंशन को लेकर स्थाई समाधान किया जाए ताकि हरेक पेशनर्स को महीने की पहली तारीख को पेंशन मिल जाए।
(11)