शिमला। एचआरटीसी में ठेके पर रखे ड्राइवरों व टेेंपोरेरी कंडक्टरों के वेतन में बढ़ोतरी की गई हैं। इन लोगों के लिए ये चुनावी साल का तोहफा हैं। बढ़ोतरी का एलान परिवहन मंत्री गुरमुख सिंह बाली ने एचआरटीसी की बीओडी की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किया।
उन्होंने बैठक में लिए फैसलों का ब्योरा देते हुए कहा कि टेंपोरेरी मल्टी पर्पज सहायकों(टेंपोरेरी कंडक्टरों) का वेतन चार हजार से बढ़ाकर पचपन सौ(5500) रुपए प्रति महीना कर दिया हैं। जबकि कमिशन जो अभी आधा फीसद मिलती थी उसे बढ़ाकर 1 फीसद कर दिया हैं।टीएमपीए के वेतन में सीधे 15 सौ रुपए की बढ़ोतरी की गई हैं।
इसी तरह ठेके पर रखे ड्राइवरों के वेतन में भी पांच सौ रुपए की बढ़ोतरी की गई हैं।ठेके पर रखे गए ड्राइवरों का वेतन 7200 से 77 00 रुपए कर दिया गया हैं। इसके अलावा हर साल एक सौ रुपए की इंक्रीमेंट लगाने का प्रावधान भी कर दिया गया हैं।
कंडक्टरों व ड्राइवरों के अलावा पूर्व व मौजूदा विधायकों के लिए राज्य व राज्य के बाहर वोल्वो में साल में 12 यात्राएं करने का प्रावधान किया गया हैं।ये विधायक अब वोल्वो में 12 यात्राएं मुफ्त कर सकेंगे।इन्हें भी तोहफा दे दिया गया हैं।
(2)






