शिमला। सुन्नी थाना में निजी संस्थान से कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने एचआरटीसी में तैनात चालक और एक अन्य व्यक्ति पर उससे अश्लील हरकतें करने के गंभीर इल्जाम लगाए हैं। इस घटना ने अब सरकारी परिवहन सेवा में सुरक्षित यात्रा करने के सरकार के दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
थाने में दर्ज एफआइआर में जिला मंडी की निहरी तहसील की एक छात्रा ने एफआइआर में कहा है कि जब वह अपने कंप्यूटर संस्थान से शिमला से करसोग को चलने वाली एचआरटीसी की बस में शाम को छह बज कर 40 मिनट पर सुन्नी के लिए बैठी तो बडमान धार से एचआरटीसी में चालक के पद पर तैनात ये चालक और 21 साल का दूसरा युवक बस चढ़ गए।
वह बस में आखिर में कडंक्टर सीट पर बैठी थी। जब बस 18/2 के पास पहुंची तो चमन प्रकाश नामक एक व्यक्ति आगे से उठा और उससे अगली वाली सीट पर बैठ गया।वह इससे उसका फोन नंबर व इंस्टा नंबर मांगने लगा।लेकिन जब उसने मना कर दिया तो वो उसे गंलत मंशा से छूने लगा।
कुछ देर बाद खम राज जो बस में आगे बैठा हुआ था वो पीछे आया और उसके साथ वाली सीट पर बैठ गया। एफआइआर में लिखा गया है कि खेम राज एचआरटीसी में चालक हैं।खेमराज ने उसे जबरन अपनी ओर खींचा और उसका चुंबन ले लिया।जब वो बस में जोर से चिल्लाई तो तो खेम राज उठा और आगे चला गया। जब वह सुन्नी में बस से उतरी तो खेम राज ने उसे तब भी आवाजें दी।
पुलिस स्टेशन सुन्नी में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 75(2),78(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इससे पहले बीते रोज देहा पुलिस स्टेशन में भी स्कूल टीचर पर छात्रा से यौन प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ था जबकि एक सितंबर को बनूटी के नजदीक फाईन आर्ट कालेज लोहराब में एक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ एक छात्रा ने मामला दर्ज करा रखा है। इन में कितने मामलों में पुलिस ने 164 के ब्यान दर्ज कराए है और कितनों के मोबाइल जब्त किए है,इस बावत पुलिस कुछ भी पुष्टि नहीं कर रही हैं।
(83)