कांगड़ा। मंडी के नेर चौक में बन रहे ईएसआई अस्पताल को प्रदेश की सरकार केंद्र से अपने अधीन लेकर चलाए्गी। ये बड़ा व महत्वपूर्ण फैसला आज केबिनेट की बौठक में लिया गया। केबिनेट ने आज अस्पताल को अपने अधीन लेने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
केबिनेट की बैठक में निर्णय अगर ईएसआई ब्याज मुक्त दरों पर 285 करोड़ रुपए लेने को राजी हो जाती है और इसे सरकार के अधीन देने की शर्त भी मंजूर कर लेती है तो राज्य सरकार इसे अपनी शर्तों पर चलाने के लिए तैयार है। इसके लिए ईएसआई के साथ सरकार एक एमओयू हस्ताक्षर करेगी। इसके अलावा इस अस्पताल को मंडी के जोनल अस्पताल के साथ अटेच करने का फैसला भी लिया गया है।
केबिनेट ने किन्नौर और लाहौल स्पिति को छोड़ कर सभी क्षेत्रीय अस्पतालों में चिकित्सा अधीक्षक के 9 पदों भरने को मंजूरी दी । इसी तरह ग्राम पंचायत वेटेनरी असिस्टेंट के भत्तों में बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी गई। बद्दी में प्रदेश का चौथा महिला पुलिस थाना खोलने को मंजूरी दी ।।
बैठक में राज्य की कई प्रमुख सड़कों के नाम शहीदों के नाम पर रखने को मंजूरी दी गई कई जगहों पर शईदों की प्रतिमा बनाने को मंजूरी दी गई है। महीला के लिए पाॅलटेक्निकल कालेज कांगडा के रैहन में खोला जाएगा।इसके अलावा बिलासपुर में मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट खलाने को भी स्वीकृति दी गई। आई पी एच विभाग में 11 नए वाहनों की खरीद को हरी झंडी दी गई। इसके अलावा सिरमौर के नौराधार को उप तहसील से तहसील में बदलने को भी मंजूरी दी गई।
(0)