शिमला। परवाणु में तैनात एक होमगार्ड ने बीती रात को अपने पत्नी, दो बच्चों और सास पर सात गोलियां चला दी। इस वारदात में इस होमगार्ड की पत्नी के कंधे के आर पार गोली चली गई व खून से लथपथ उसे गंभीर रूप से घायलावस्था में उ से सोलन अस्पताल लाया गया व वहां से उसे पीजीआइ रेफर कर दिया गया। वहां पर उसकी सर्जरी की गई और और अब वह खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने रात को ही इस जवान को बैरियर पार करते हुए गिरफतार कर दिया व आज दोपहर को इसे अदालत में पेश किया गया । अदालत ने इसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भ्रेज दिया है।वारदात स्थल में पुलिस को सात कारतूस के खोल और दो जिंदा कारतूस मिले है।
जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र नामक यह जवान डयूटी पर था व इसके पास 303 बंदूक व 25 जिंदा कारतूस थे। इसने नरेश नामक टैक्सी वाले को बुलाया व बंदूक को पिछली सीट के नीचे छिपा दिया।
चूंकि ये वर्दी में था तो नाके पार करते हुए इयसने पुलिस को बताया कि उसके घर कोई बीमार पड़ गया है इसलिए वह इंमरजेंसी में डयूटी पर से घर जा रहा है।पुलिस ने इंमरजेंसी समझ कर इसे जाने दिया। यह सोलन अपने ससुराल पहुंचा व टैक्सी चालक को घर के नीचे उसका इंतजार करने को कहा।
घर पहुंचने पर इसने पहले दरवाजा खटखटाया जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो इसने अपने सरकारर बंदूक से दो फायर कर दिए। इसके बाद उसने दरवाजा तोड़ दिया।
इस बीच इसकी पत्नी, इसके 12 व 14 साल के दो बच्चे व सास घर में बने मंदिर में घुस गए और अंदर से कुंडी लगा दी। यह पहले बंदूक के दस्ते से दरवाजे पर प्रहार करता रहा लेकिन जब दरवाजा तोड़ने में कामयाब नहीं हुआ तो इसने एक के बाद एक करके दरवाजे पर पांच गोलियां दाग दी।इनमें से एक गोली इसकी पत्नी के कंधे के आरपार हो गई। इस वारदात में इसके छोटे छोटे बच्चे व सास इसलिए बच गए शायद वह नीचे लेट गए थे ।
गोलियां चलाने के बाद यह मौका ए वारदात से फरार हो गया और नीचे टैक्सी वाले से कहा कि चलो अब उसे डयूटी पर जाना है।
एएसपी सोलन शिव कुमार ने कहा कि इस महिला की मासी भी इस घर की ऊपर वाली मंजिल पर रहती थी। उसका बेटा फौज में हैं वह इन दिनों छुटिटयों में घर आया हुआ है। इसने महिला के कंघे पर कपड़ा बांध दिया । इस बीच किसी ने 112 नंबर पर भी फोन कर दिया वहां से पुलिस को जानकारी मिल गई। पुलिस हरकत में आई और इसे टिंबर ट्रेल रिजार्ट के पास नाके पर पकड़ लिया। इससे बंदूक भी बरामद कर ली।पुलिस ने मौके पर से सात खोल व दो जिंदा कारतूर बरामद कर ली है।
एएसपी ने कहा कि यह पूरी योजना के साथ वारदात करने गया था। अगर सुबह तक किसी को भनक नहीं लगती तो सभी को बताता कि उसे क्या पता वह तो डयूटी पर था।एएसपी शिव कुमार ने कहा कि बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। इसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452,307 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तमाम सबूत मिल गए है। टैक्सी चालक नरेश को भी गिरफतार किया गया है। इन दिनों टैक्सी चलती नहीं है।
(2)