धर्मशाला/तपोवन।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के क्रप्शन के मामलों पर विधानसभा के पांच दिवसीय सत्र के दूसरे दिन न प्रश्नकाल चला और न ही कोई और कार्यवाही हुई। सदन में एक भी सवाल नहीं पूछा जा सका।हंगामें व शोरगुल के बीच स्पीकर बृज बिहारी बुटेल ने लंच से पहले ही सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की इंकम टैक्स ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ से आयकर रिटर्नों को लेकर दायर अपील को रदद करने,सीबीआई की ओर से आय से अधिक संपति मामले में चालान तैयार करने व सीबीआई जांच को प्रभावित करने जैसे मसलों पर सदन में चर्चा कराने की मांग पर भाजपा की ओर से अपनाई गई रणनीति को सरकार व कांग्रेस विधायक नहीं भेद पाए। ऐसे में सदन में स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दिया।
भाजपा विधायकों रविंद्र रवि राजीव बिंदल और सुरेश भारद्वाज ने इन मसलों पर चर्चा कराने के नोटिस दे रखे थे। स्पीकर बी बी बुटेल ने फैसला दिया कि ये मामले अलग अदालतों में लंबित हैं, इस लिए सदन में चर्चा नहीं हो सकती और वो इन नोटिसों को रदद करते हैं।
इस पर भाजपा विधायकों ने सदन में हंगामा कर दिया । भाजपा विधायक रविंद्र रवि, राजीव बिंदल व सुरेश भारद्वाज ने स्पीकर से कहा कि इंकम टैक्स ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ ने वीरभद्र सिंह की आयकर की रिटर्नों के मामले की अपीलों को रदद कर दिया है व अब ये मामला कहीं भी लंबित नहीं हैं इसलिए इस मसले पर चर्चा होनी चाहिए। बिंदल ने कहा कि इस मसले पर तीन- तीन जजों का फैसला हैं।
रविंद्र रवि ने कहा कि वो सीबीआई की ओर से आय से अधिक मामले में जो जांच की गई हैं व जो मामला दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित हैं, उसे प्रदेश सरकार की ओर से प्रभावित करने के मामले में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं। लेकिन स्पीकर ने कहा मामला अदालत में लंबित है इसलिए नोटिसों को ररद कर दिया गया है। मंत्री कौलसिंह व मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार का पक्ष रखना चाहा अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा पिछले चार सालों से इस मसले पर चर्चा की मांग कर रहे हैं जबकि वे जानते है कि मामला अदालत में लंबित हैं।
इस पर भाजपा व कांग्रेस के सदस्यों के बीच नोकझोंक चलती रही। सीबीआई को लेकर कांग्रेस विधायकों की ओर से कहा गया कि सीबीआई तो मोदी का तोता हैं। भाजपा सदस्यों की ओर से सदन में कागजात लहराए जाते रहे। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लोगों ने ये सरकार पांच साल तक चुनी है व ये पांच साल तक चलेगी और रिपीट भी होगी।
नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर बीबी बुटेल को अंतरआत्मा की आवाज सुनने की सलाह दी व कहा कि भाजपा सदस्यों की ओर से चर्चा के लिए दिए नोटिसों पर चर्चा कराए।स्पीकर ने कहा कि वो अपना फैसला सुना चुके हैं। इस पर धूमल समेत भाजपा विधायक वेल में आ गए और स्पीकर के आसन्न को घेर लिया। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा तो स्पीकर के आसन्न के बिलकुल समीप पहुंच गए और वहां से नारेबाजी करते रहे। भाजपा की इस रणानीति को सरकार व कांग्रेस विधायक नहीं तोड़ पाए व शोरगुल के बीच स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को पंद्रह मिनट के लिए स्थगित कर दिया।
पंद्रह मिनट बाद जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा सदस्यों ने दोबारा वही मसला उठा दिया व स्पीकर के इंकार कर देने के बाद वो नारेबाजी करते हुए स्पीहकर के आसन्न के पास पहुंच गए । ऐसे में सदन की कोई कार्यवाही नहीं चल सकी और स्पीकर ने बुधवार तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
उधर, सदन की कार्यवाही को बीच में छोड़ की सीएम वीरभद्र सिंह दिल्ली को रवाना हो गए।
(0)