शिमला। देरी से रिजल्ट निकालने के लिए कुख्यात हो चुके हिमाचल प्रदेश विश्वविदयालय ने बी कॉम फाइनल ईयर का परिणाम घोषित कर एमए व बाकी कोर्सों में दाखिला लेने वाले छात्रों की मुश्किलों को कम करने की पहल कर दी है विवि के परीक्षा नियंत्रक श्याम कौशल के मुताबिक मार्च में हुई परीक्षाओं में 6593 छात्र बैठे थे जिनमें से 5960 छात्र सफल रहे है।इस तरह परीक्षा परिणाम 90.40 प्रतिशत रहा है।उन्होंने कहा कि विभिन्न कोर्सों में दाखिला ले रहे छात्र वेबसाइट से परीक्षा परिणाम की प्रति प्रिंट कर काउसलिंग में जा सकते है। 1700 में से 1431 अंक लेकर धर्मशाला कॉलेज की तनुजा कुमारी ने टॉप किया है।
अभी बीए फाइनल और बीएससी फाइनल का रिजल्ट आना बाकी है। जबकि विवि में काउंसलिंग की तिथियां घोषित हो चुकी है।
(0)