शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर बृज बिहारी बुटेल 2से 10अक्तूबर तक युगांडा के कैमरून में आयोजित होने वाले 60वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में शिरक्त करेंगे।उनके साथ सचिव विधानसभा सुंदर सिंह वर्मा भी युगांडा जांएगे।
बुटेल ने बुधवार को लोक सभा में आयोजित 60 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन की ब्रीफिंग बैठक में भाग लिया ।स बैठक में लोक सभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, लोक सभा व राज्य सभा के महसचिव, विभिन्न राज्यों की विधान सभाओं के अध्यक्ष तथा सचिवों ने भी शिरकत की।
ब्रीफिंग बैठक में बुटेल ने बैठक में आए सभी सदस्यों को हिमाचल प्रदेश विधान सभा की ई विधान प्रणाली के बारे अवगत करवाया । बुटेल ने इस अवसर पर लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन तथा अन्य राज्यों की विधान सभा के अध्यक्षों के समक्ष प्रेजेंटेशन भी दिया।
बुटेल ने कहा कि हिमाचल विधान सभा देश की पहली विधान सभा है जिसने ई विधान प्रणाली को अपनाया है।हिमाचल विधान सभा पुरी तरह से फ्री पेपर हो चुकी है । बुटेल ने ई विधान प्रणाली के महत्व तथा इसके सरल प्रयोग की जानकारी भी दी
इस मौके पर अन्य राज्यों के अध्यक्षों ने भी ईविधानसभा को अपने राज्यों में अपनाने के लिए बुटेल से सहयोग का आहवान किया।
बुटेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की तरह सभी राज्यों को ई विधान प्रणली को अपनाना चाहिए ताकि देश कागज के बोझ से निजात पा सके तथा लाखों वृक्ष कटने से बच सकें।
(0)