शिमला।नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वह हिमाचल को बेचने का काम त्याद दें। उन्होंने संगीन इल्जाम लगाते हुए कहा मोदी सरकार देश को बेचने पर लगी है और जयराम सरकार यहां प्रदेश को बेचने पर तुली है। वह यहीं नहीं रुके व सता पक्ष की ओर र्इंगित कर कहा कि किसी बाहरी व्यक्ति के लिए राज्यसभा सीट न बेच देना।
उन्होनें कहा कि कंद्र सरकार की ओर से एलआइसी व एयर इंडिया समेत सरकारी उपक्रम बेचे जारहे है जबकि यहां पर सरकारी संपतियां बेची जा रही है। मुकेश अग्निहोत्री सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा विधयक बलबीर सिंह की ओर से लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए बोल रहे थे।
चर्चा में विपक्ष की ओर से भाग लेते हुए उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण को दिशाहीन व राजनीतिक दस्तावेज करार दिया व कहा कि सरकार प्रदेश में जमीनें बेच रही है। पर्यटन इकाइयों को जमीन लीज पर देने के नियमों में ढील दी गई गई है। पटटे के नियमों में रियायत दी जा रही । प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार की ओर से प्रदेश को बचाने के लिए लाई गई धारा 118 को हटाया जा रहा है। बिजली के 25 हजार खंबें रिलायंस को बेच दिए है।
उन्होंने कहा कि देश दुनिया में मंदी का दैर है और सराकर निवेशकी उमीद कर रही है। इंवेंस्टर मीट में 95 हजार करोड़ के निवेश कादावा किया गया, लेकिन ग्राउंड ब्रेंकिंग सेरेमनी 13 हजार करोड़ रुपए की ही हुई और सिंगल विंडों से केवल 254 करोड़ के मामले क्लीयर हुए है। उन्होनें सरकार से पूछा कि जिन उद्योगोें के साथ एमओयू किए गए है क्या उनकी वितीय स्थिति का पता लगाया गया है। रेरा में पिछल्ले दरवाजे से कईकुछ हो रहाहै। इस पर सतापक्षा की ओर से जमकर उनका विरोध किया गया व पूरा सतापक्ष उनकी खिलाफ करने पर आ गया।
इस पर मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार को चुनौती दे डाली कि अगर वह कुछ भी गलत बोल रहे है तो उनके खिलाफ विशेषाकधर हनन का प्रसताव लाए। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने बाहरी एजेंसियों की ओर से फंड की जा रही परियोजनाओं के मसले पर भी सरकर को कटघरे में खड़ा कर दिया व कहा कि एशियन डवलपमेंट बैंक न हिमाचल सरकार को फंडिंग देने से इंकार कर दिया है। इस पर मुख्यमंत्री की जगह पर भूमिका निभा रहे बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने मुकेश को निशाने पर लिया व कहा कि सदन में झूठ न बोले अगर उनके पास इस बावत कोई चिटठी हैं तो व सदन में ंरखे। इस बीच मुकेश व महेंद्र सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस बीच मुकेश ने एडीबी की हुई किसी बैठक की कार्यवाही की नोटिंग पढ़ दी व इसे सदन पर रख दिया। इसका महेंद्र सिंह ने विरोध किया कि इस तरह बिना सत्यापित किए किसी भी कागज को सदन में नहीं रखा जा सका। विधनसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने भी इस बावत नियमों का हवाला दिया।
मुकेश ने कहा कि एडीबी, ब्रिक्स, विश्वबैंक की जिन परियोजनाओं को लेकर सरकार दावा कर रह है , सरकार उनकी मंजूरी की चिटठयां सदन पर रखे। इस बीच महेंद्र सिंह व मुकेश के बीच फिर नोकझोंक हुई। महेंद्र सिंह ने मुकेश की ओर इंगित करते हुए कहा कि उन्हें पता भी है कि बाहरी एजेंसियों से फंडिंग कैसे होती है।
मुकेश ने कहा कि सरकार विकास के बड़े बड़े दावे कर रही है लेकिन सरकार के पास पैसा तो है ही नहीं । उन्होंने सरकार को वितीय कुप्रंबधन पर भी जमकर घेरा व कहा कि सरकार ने मंजूर बजट से बाहर जाकर खर्च करने भी सरकार को घेरा । इसके अलावा प्रदेश में तमाम तरह के
माफियाओें के हावी होने का इल्जाम लगाया । उन्होंने कहा कि राष्टÑीय राजमार्गों , हवाईअडडों व रेलवे के लिए एक पैसा भी नहीं आया है। सरकार हवाई दावे कर रही है। चिंतपूर्णी से भाजपा विधायक बलबीर सिंह न धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए केंद्र सरकार व राज्य
सरकार की उपलब्धियों का बखान किया । उनकी ओर से कांग्रेस की तुलना बाबा राम रहीम व हनी प्रीत से करने पर कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने आपति जाहिर की । आशा कुमारी ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की भाषा को बर्दाय्श्त नहीं करेगी। इस प्रस्ताव का भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने समर्थन किया व मोदी सरकार व जयराम सरकार के कार्याें की जमकर सराहना की। चर्चा कल भी जारी रहेगी।
झूठ बोल रहे है मुकेश अग्निहोत्री
मुकेश के इल्जामों का जवाब देते हुए बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री सदन में सफेद झूठ बोल रहे है। उन्हें इस बात का अंदाजा भी नही ंहै कि वह क्या बोल गए है। बाहरी एजेंसिंया कैसे फंडिंग करती है इसका उन्हें कोई पता नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भी एडीबी की टीम प्रदेश में है।
भाजपा विधाक राकेशा पठानिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो इल्जाम लगाए है वह सुर्खियों में रहने के लिए लगाए है। पठानिया ने मुकेश को राजनीतिक तौर पर दिवालिया करार दिया।
(4)