शिमला।हिमाचल प्रदेश कर्मचारी महासंघ ने अनुबंध कर्मयारियों को नियमित करने की अवधि को पांच साल से घटाकर तीन साल करने के बाद रिटायरमेंट उम्र 58 से 60 साल कराने के लिए कमर कस ली हैं।
महासंघ ने दावा किया हैं कि काट्रेंक्ट की अवधि को पांच से तीन साल करने की मांग जेसीसी की डिमांड संख्या 13 में उठाई गई थी। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने की अवधि को तीन साल की जाएगी। अब सरकार ने ये कर दिया हैैं।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष एस एस जोगटा, महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा,प्रेससचिव सनाईक एम आर वर्मा, कोषाध्यक्ष सुदामा राम शर्मा, अतिरिक्त महासचिव तरलोक ठाकुर, उपाध्यक्ष गंगा राम डोगरा, व पदम ठाकुर, संयुक्त सचिव राजीव चौहान ने कहा कि रिटायरमेंट उम्र 60 साल की जानी चाहिए।
महासंघ के इन कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रदेश में बहुत कर्मचारी ही बचें हैं जिनकी रिटायरमेंट आयु सीमा 58 साल हैं। आईएएस, आईपीएस, आईएफएस,आईआरएस, क्लास फोर और डाक्टर, जीडीओ की रिटायरमेंट उम्र् 60 साल हैं।इसके अलावा आईजीएमसी और मेडिकल कालेज टांडा में टीचिंग फेकल्टी की उम्र62 साल और तीन मेडिकल कॉलेजों में 65 वर्ष कर दी गई हैं।
ऐसे में सिर्फ चतुर्थ श्रेणी जो 2003 के बाद लगे और वर्ग तीन व वर्ग दो ही बचें हैं जिनकी रिटायरमेंट उम्र 58 साल हैं ।भारत सरकार व अन्य राज्यों में भी रिटायरमेंट की आयु पहले ही 60 साल हैं।
हरियाणा की भाजपा सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र 58 से 60 साल करने के लिए सब-कमेटी गठित कर दी हैं और पंजाब कांग्रेस घोषणापत्र में चुनाव से पहले ये उम्र 60 साल करने का वादा किया हैं। महासंघ के इन कर्मचारियों ने दावा किया कि मोदी सरकार भी रिटायरमेंट उम्र 62 साल करने पर विचार कर रही हैं व इसका प्रपोजल भी डिस्कस हो चुका हैं।
महासंघ ने दावा किया कि अगर सरकार रिटायरमेंट की उम्र 58 से बढ़ाकर 60 साल कर देती हैं तो सरकार को 2100 से 2200 करोड़ का फायदा होगा,जो एकमुश्त नही देना पड़ेगा ।
जोगटा ने दावा किया कि ये मांगे पहले से ही जेसीसी में उठाई जा चुकी हैं और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस बावत 4 -9 -14 को लेकर भरोसा दिया था कि वो इन मसलों को केबिनेट में ले जाएंगे।
महासंघ ने कहा कि जिन कर्मचारियों को सेवा विस्तार और दोबारा रोजगार दिया जा रहा उसका कर्मचारी विरोध कर रहें हैं ऐसे में रिटायरमेंट की उम्र 60 साल की जानी चाहिए।
(3)