कांगड़ा/शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सरकार में तैनात डिप्टी एडवोकेट जनरल ने बीसीसीआई के अध्यक्ष व भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बड़े बेटे अनुराग ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार,मैच फिक्सिंग और बीसीसीआई की ओर से एचपीसीए को आवंटित 125 करोड़ रुपए में घपले के मामले में एफआईआर दर्ज करने मांग की है।इस मामले में सीएम को भी ब्रीफ किया गया है।विनय शर्मा का कहना है कि एचपीसीए जिसके अनुराग ठाकुर अध्यक्ष है को पिछले पांच सालों में 125 करोड़ रुपए बीसीसीआई से आवंटित हुए।इस पैसे का क्या हुआ,इसका कोई पता नहीं है। 125 करोड़ का ये आंकड़ा बीसीसीआईकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में दर्शाई बैलेंस शीट व हलफनामे में सामने आया था।
भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपति के मामले में सीबीआई व इडी के शिकंजे में फंसे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सरकार में तैनात इस डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा ने इस बावत कांगड़ा जिला के एसपी संजीव गांधी को वाकायदा लिखित में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया है। इस मामले को विनय शर्मा ने बीते रोज शुक्रवार को पालमपुर के रेस्टहाउस में मुूख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी ब्रीफ किया । इस मौके पर विधानसभा स्पीकर बीबी बुटेल, कांग्रेस विधायक संजय रत्न और यादविंदर गोमा के अलावा एसपी व डीसी कांगड़ा भी मौजूद थे। समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एसपी कांगड़ा को इस बावत कुछ निर्देश दिए है।
विनय शर्मा ने शिकायत में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित मोदी जो इन दिनों देश से बाहर है, की ओर से अनुराग ठाकुर को लेकर किए टिवट्स का भी हवाला दिया है। ललित मोदी को लेकर मोदी सरकार में मंत्री सुषमा स्वराज व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कई सवाल उठे थे।
लेकिन ललित मोदी के टवीट्स को सहारा बनाकर विनय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिमाचल यात्रा से ऐन पहले चिटठी लिखकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को मुश्किल में डाल दिया है।
विनय शर्मा ने इससे पहले धूमल परिवार की ओर से अर्जित संपति की जांच को लेकर भी विजीलेंस से शिकायत की है व प्रदेश सरकार ने इस बावत विजीलेंस को मामला आगामी जांच को सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक विजीलेंस ने इस मामले पर अचानक एक अरसे से चुप्पी साध ली है।
इससे पहले भारत व पाकिस्तान के बीच धर्मशालाा में होन वाले आईपीएल मैच के खिलाफ भी विनय शर्मा ने मोर्चा खोला था । तब कांग्रेस के नेता मेजर विजय सिंह मनकोटिया के अलावा विनय शर्मा ने मैच न होने देने की धमकी दी थी। इनकी दलील थी के पाकिस्तानी आंतकवादियों की ओर से पठानकोट एयरबेस व पंपोर में किए गए हमले में कांगड़ा व चंबा के जवान शहीद हुए है व इन शहीदों के के घरों में अभी मातम की रस्में भी पूरी नहीं हुई हैं। ऐसे में मैच यहां नहीं होना चाहिए। इस मैच को कराने के लिए अनुराग ठाकुर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भी मिले थे।दोनों के बीच बयानबाजियां भी हुई थी। आखिर मैच का स्थल बदलना पड़ा था व यह मैच कलकता में हुआ था।
विनय शर्मा ने रिपोर्टर्ज आइ डॉट कॉम से कहा कि उन्होंने एसपी को ये चिटठी मेल के अलावा व्हाट्एप पर भी भेजी है।इससे पहले उन्होंने इस सारे मसले को एसपी को ब्रीफ भी किया था।
इस मसले पर अभी तक अनुराग ठाकुर की ओर से कोई प्रतिक्रिया व सफाई नहीं आई है।
यहां पढ़े वीरभद्र सिंह सरकार में तैनात डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा की ओर से बीसीसीआई अध्यक्ष व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी कांगड़ा को लिखी ये चिटठी-:
माननीय सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस
जिला काँगड़ा स्थित धर्मशाला
विषय : अनुराग ठाकुर के खिलाफ भरष्टाचार,मैच फिक्सिंग और 125 करोड़ के घपले और बंदरबांट की मामला दर्ज़ करके जाँच के लिए शिकायत पत्र
महोदय,
अनुराग ठाकुर वर्तमान में क्रिकेट बोर्ड और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और हमीरपुर से सांसद।राज्यस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष और IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने ट्वीट करके अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाया है की वो ओरिजिनल फ़िक्सर हैं और उन्होंने एक रणजी मैच खेलने के अलावा सिर्फ क्रिकेट बोर्ड का धन लूटा है।
” just like N.Srinivasan, anurag thakur, the noose needed arround your neck is about to be executed. U are the original fixer as i have said”
” to play for HP one match of Ranji nothing except loot on wealth i have created for BCCI”
…. lalit modi
यह गंभीर आरोप हैं।क्योंकि अप्रैल 2015 में अनुराग ठाकुर की एक तस्वीर एक बुकी के साथ दिखी थी जिसमे वो उस बुकी को केक खिला रहे थे।
22 अप्रैल 2015 को ICC ( International cricket council) के C.E.O Dave Richardson ने तत्कालीन BCCI के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को एक मेल भेजकर तत्कालीन BCCI के सचिव अनुराग ठाकुर और उस बुकी के सम्बंधों की जांच करने को कहा था क्योंकि वो बुकी ICC की Anti corruption and Security unit ( ACSU) की राडार पर एक साल से था। तत्कालीन BCCI अध्यक्ष क्योंकि अनुराग ठाकुर के करीबी थे इसलिए कोई भी जांच नहीं हुई। लेकिन अनुराग ठाकुर के उस बुकी के साथ सम्बंधों की पोल खुल गयी।
धर्मशाला में चेन्नई की टीम के कम से कम दो मैच खेले गए हैं।Chennai super king ( CSK) की टीम पर भरष्टाचार और मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे और उसको आईपीएल से बाहर कर दिया गया है।उसके मालिक गुरुनाथ मयप्पन को जेल की हवा खानी पड़ी थी वहीँ मैच फिक्सिंग के एक और आरोपी S.Srisanth भी धर्मशाला में किंग्स एलेवेन पंजाब की तरफ से खेल चुके हैं।अनुराग ठाकुर भी इन मैचों के दौरान धर्मशाला रहे हैं इसलिए मैच फिक्सिंग के उनपर जो ताज़ा आरोप ललित मोदी ने लगाये हैं उनको मध्यनज़र रखते हुए उनपर प्राथमिकी दर्ज़ की जाये और आरोपियों पर मामला दर्ज़ हो।
BCCI द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में दायर किये गए हलफनामे के साथ सलग्न की गयी BCCI की बैलेंस शीट के अनुसार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को पिछले पांच वर्ष में 125 करोड़ रूपये के लगभग दिए गए हैं।यह पैसा कहाँ खर्च हुआ इसकी भी जांच की जाये।क्योंकि ललित मोदी के ट्वीट से यह साफ़ है की अनुराग ठाकुर ने BCCI के पैसों से अपनी जेब भरी है तो उसको मध्यनज़र रखते हुए इस मामले को भी ऊपर लिखे तथ्यों के साथ जोड़कर मामला दर्ज़ करके जांच की जाय।
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है की BCCI एक पब्लिक संस्था है इसलिए सार्वजनिक संस्था द्वारा दिए गए पैसों में हेराफेरी क्रिमिनल offence के अंतर्गत आता है।
विनय शर्मा, एडवोकेट
गर्ग कॉलोनी घुरकड़ी कांगड़ा
वर्तमान में
उप महाधिवक्ता
हिमाचल सरकार
(0)