शिमला।माकपा के राज्य सचिवालय ने प्रदेश की वीरभद्र सिंह सरकार और प्रदेश हाईकोर्ट से जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई औरएनश्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई की है उसी तरह भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और एचपीसीए के खिलाफ भी कार्रवाई करे।
माकपा के राज्य सचिवालय केसदस्य टिकेंद्र पंवर ने कहा कि माकपा सर्वोच्च न्यायालय के उस फ़ैसले का स्वागत करती है जिसमे न्यायालय ने एन श्रीनिवासन के क्रिकेट बोर्ड के चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी है
उन्होंने कहा कि ये एक एतिहसिक फ़ैसला है और राज्य की वीरभद्र सरकार को इसे इसी रूप में राज्य में भी लागू करना चाहिए।उन्होंने कहा है की बी सी सी आई और राज्य क्रिकेट बोर्ड के सभी अधिकारीओं को एच पी सी ए सहित नैतिक आधार पर इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। राज्य में भी क्रिकेट एसोसिएशन को राजनैतिक और आर्थिक तौर पर वयक्तिगत तरक्की के लिए उपयोग किया जा रहा है और इसे अपनी राजनैतिक जागीर बना रखा है।
टिकेंद्र पंवर ने कहाकि राज्य सरकार को नींद से बाहर आकर एच पी सी ए पर इसी तरह करवाई करनी चाहिए क्योंकि भाजपा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के लाडले अनुराग ठाकुर की एच पी सी ए ने भी बिल्कुल उसी तरह वयक्तिगत हितों के लिए ज़मीन से जुड़े क़ानून का उलंघन किया है। इस मामले में राज्य सरकार को वउच्च न्यायालय को उसी उच्च भावना को स्थापित करना चाहिए जो सर्वोच्च न्यायालया ने स्थापित की है।
(0)