शिमला। बीती रात को हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर और कांगड़ा में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है। कांगड़ा में बादल बरसना शुरू हुए तो फिर रुकने का नाम नहीं लिया और 12 घंटों में 102.4 मिलीमीटर बारिश हो गई।
कांगड़ा के अलावा धर्मशाला में भी भारी बारिश हुई। यहां पर 80.8 मिलीमीटर बारिश बारिश दर्ज की गई है। जिला कांगड़ा की तरह ही जिला सिरमौर के अधिकांश भागों में भारी बारिश हुई। नाहन में 71.3 और पावंटा में 54.4 मिलीमीटर बारिश हो गई। रात को सुंदरनगर में भी 30.4 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि ऊना में 26.2,पालमपुर में 28.8,बिलासुपर में 24 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
राजधानी शिमला में सुबह नौ बजे के आसपास बादल बरसे लेकिन 11 बजे तक बारिश बंद हो गई। उधर, कबायली इलाकों केलांग व कल्पा में मौसम बिलकुल साफ है। इन इलाकों में इन दिनों सैलानियों के जाने के लिए बेहतर समय है।
(1)