शिमला। सोमवार से प्रदेश हाईकोर्ट में जज मामले सुनने शुरू कर देंगे। सोमवार को हाईकोर्ट के मुख्य खंडपीठ व खंडपीठ नबंर दो अदालत में बैठेंगी जबकि खंडपीठ नंबर एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई करेगी। इसके अलावा एकल पीठ एक,तीन पांच व आठ भी अदालत में सुनवाई करेंगी जबकि बाकी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई करेगी।जो पीठें सोमवार को अदालत में बैठेंगी वह मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगी।प्रदेश की अदालतों में पूर्णबंदी की घोषणा से अब तक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही केवल जरूरी मामलों की सुनवाई की जा रही थी।
प्रदेश हाईकोर्ट ने इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान लगे कर्फ्यू व पूर्णबंदी के वजह से हाईकोर्ट हाईकोर्ट बंद लंबित पड़े कामकाज को निपटाने के लिए कर्फ्यू व बंदी के आदेशों में बदलाव या इन आदेशों के समाप्त होने के बाद कामकाज की सामान्य अवधि से दो घंटे से ज्यादा अदालत में बैठने का फैसला लिया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि बंदी के दौरान जो न्यायिक अवधि का नुकसान हुआ हैं उसकी क्षतिपूर्ति की जा सके।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल वीरेंद्र सिंह की ओर से जारी आदेशों के मुताबकि सोमवार से हाईकोर्ट में रजिस्टरी के सभी प्रथम व द्धितीय श्रेणी के अधिकारी सभी कार्यदिवसों पर कार्यालय में आएंगे। बाकी कर्मचारियों का रोस्टर इस तरह से तैयार किया जाएगा ताकि रोजाना कार्यालय में तीस फीसद कर्मचारी ही मौजूद रहे।बाकी कर्मचारी अपने घरों से काम करेंगे व वह अपना स्टेशन नहीं छोड़ेंगे।
सोमवार से हाईकोर्ट में ताजा मामले में भी कुछ शर्तों के साथ दायर किए जा सकेंगे।
इन आदेशों में कहा गया है कि मामले के दायर हो जाने के बाद इनकी स्क्रुटनी संबधित शाखा की ओर से तीन दिन बाद की जाएगी।
बेहद जरूरी मामलों जिनकी सुनवाई दूसरी दिन करना जरूरी है,उन मामलों को ईमेल के जरिए दायर किया जाएगा व पक्षकारों को अंडरटेकिंग देनी होगी कि जो फाइल उन्होंने रजिस्टरी में दी है वह ही ईमेल के जरिए भी दायर की गई है, इनमें कतई भी बदलाव नहीं है।
आदेशों में कहा गया है सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करना होगा।ये आदेश अगले आदेशों तक लागू रहेंगे।
(0)