रजनीश शर्मा
हमीरपुर । हमीरपुर स्नातकोतर महाविद्यालय में चल रही एडमिशन के दौरान न केवल छात्र शिक्षा के बहाने अपनी छात्र राजनीति को चमकाने को लगे हुए है बल्कि एक साथ सैंकड़ों प्रोस्पैक्टस खरीद कर निजी संस्थानों के स्टिकर लगाकर नए छात्रों को बेचकर उनका विज्ञापन भी करने में लगे हुए है।
सरकारी महाविद्यालय के एडमीशन प्रोस्पैक्टस पर छात्र राजनीति से जुड़े संगठन का नाम को भी भुनाया जा रहा है। इस तरह पच्चास रूपए के प्रोस्पैक्टस पर लाखों रूपए का विज्ञापन किया जा रहा है। हैरानी ये है कि ये सब कालेज परिसर में हो रहा है और कालेज प्रशासन जानबूज कर आंख बंद कर नए आ रहे छात्रों को एक तरह से दिशाविहिन होने में सहायक भी लगता नजर आ रहा है।
बतातें चलें कि कुछ छात्र संगठन निजी संस्थानों से अपने संगठन के नाम को स्पांसर करवा कर एक ही स्टिकर पर उस संस्थान के नाम को भी प्रमोट करते दिख रहे है। छात्र राजनीति का दबदबा बनाकर कालेज के कांउंटर से ऐसे छात्र नेता एक साथ सैंकड़ों प्रोस्पैक्टस खरीद कर उन पर अपने नाम के ऐसे स्टिकर चिपका दे रहे है। कालेज प्रशासन की तरफ से पुराने छात्रो को एक कमरा दिया होता है जहां से वे केवल नए आने वाले छात्रों को किसी कांउटर या कमरे की जानकारी देने के लिए अधिकृत किया गया है, लेकिन ये छात्र इससे उल्टा कार्य कर नियमों की धज्जियां कालेज प्रशासन के सामने ही उड़ा रहे है। इससे नए छात्रों को पढ़ाई करने के बजाए किस निजी संस्थान में कोचिंग लेनी है और कालेज में आते ही किस बैनर तले राजनीति करनी है इसके बारे ही प्रोस्पैक्टस पर स्टिकर चिपका कर एवं मौखिक तौर पर भी यही समझाया जा रहा है।
हैरानी यह है कि कालेज में एडमीशन प्रोस्पैक्टस बेचने का कांउटर एक साथ सैंकड़ों प्रोस्पैक्टस दो चार छात्रों को बेच देने पर इस अनियम कड़ी का हिस्सा बनते दिख रहा है। अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि अब तक कालेज के काउंटर से 3900 प्रोस्पैक्टस बिक चुके है और एडमीशन अब तक केवल 1100 ही हो पाई है। मंगलवार के दिन भी 900 के करीब एडमीशन प्रोस्पैक्टस बेचे गए और 420 एडमीशन हो पाई। संभवतः ऐसे छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने अपने लिए अधिक मात्रा में प्रोस्पैक्टस खरीद लिए और अब उन्हें अपने कब्जे में रख कर अपने तरीके से उन्हें आगे बेचा जा रहा है।
कालेज प्रिंसिपल डाक्टर हरदेव सिंह जम्वाल ने बताया कि कुछ छात्रों को केवल किसी कमरे या काउंउटर का पता न लगने पर केवल गाईड करने को बिठाया होता है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कुछ हो रहा है तो गल्त हो रहा है। इस पर तुरंत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
(10)