शिमला। भारी बारिश की वजह से रोहतांग टनल का जायजा लेने आने वाले मोदी सरकार में भुतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को अपना दौरा टालना पड़ा। बारिश की वजह से उनका हैलीकाप्टर रोहतांग नहीं पहुंच पया। ऐसे में मुख्यमंत्री ने खुद रोहतांग टनल के काम का जायजा लिया और वह लाहुल स्पिति पहुंच गए।
जायजा लेते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि रोहतांग सुरंग राज्य की खुबसूरत एवं चारों ओर से घिरी लाहौल घाटी को वर्ष पर्यन्त आवाजाही प्रदान कर घाटी की अर्थव्यस्था में बड़ा बदलाव लाने के लिये बाध्य है।
मुख्यमंत्री ने सीमा सड़क संगठन और इस राष्ट्रीय महत्व की परियोजना का निर्माण कर रही स्ट्रॉबेग एजी एफकॉन्स जेवी कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरंग के कार्य की प्रगति का जायजा लिया है।
मुख्यमंत्री के लाहौल-स्पिति के सिसू पहुंचने पर लोगों ने कृषि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रामलाल मारकण्डा की अगवाई में पारम्परिक ढंग से उनका स्वागत किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना की नींव तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस परियोजना को शीघ्रातिशीघ्र देश को समर्पित करने के उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी द्वारा रोहतांग तले इस सुरंग के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया जाना था, लेकिन मौसम की खराबी के कारण वह यहां नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि नौ किलोमीटर लम्बी इस सुरंग के निर्माण पर कुल 4083 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि सेरी नाले का प्रबन्धन इस सुरंग के निर्माण में आने वाली सबसे बड़ी बाधा थी व सुरंग के 600 मीटर भाग के निर्माण में लगभग चार वर्षों का समय लग गया। उन्होंने कहा कि सुरंग न केवल सभी मौसमों में लाहौल घाटी के लिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाएगी, बल्कि पर्यटकों को लाहौल स्पिति की खूबसूरती देखने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सुरंग सामरिक महत्व की भी है क्योंकि यह सभी मौसमों में लेह-लदाख तथा चीन की सीमा तक आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह सुरंग एक वैज्ञानिक चमत्कार है तथा चालू होन पर दुनियाभर के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना अगले वर्ष नवम्बर में बनकर तैयार हो जाएगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार रोहतांग सुरंग को पर्यटन से जोड़ने का प्रयास करेगी तथा यह स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस सड़क पर लेह तक तीन और सुरंगों का निर्माण करने पर विचार कर रही है क्योंकि सामरिक महत्व की सड़क होने के साथ-साथ इससे 100 किलोमीटर की दूरी तथा सात घंटे के समय की बचत होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगभग 6000 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं केन्द्र सरकार से स्वीकृत करवाने में सफल हुई है तथा यह प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की उदारता के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों तथा यहां के लोगों के विकास की ओर विशेष ध्यान दे रही है।
उन्होंने घोषणा की कि यांगला पुल का शीघ्र निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के जनजातीय क्षेत्रों को पहली बार जिका परियोजना के अंतर्गत शामिल किया जा रहा हैं
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने मनाली स्थित बर्फ एवं ग्लेशियर अध्ययन संस्थान (सासे) का दौरा किया।
कृषि मंत्री डा. राम लाल मारकण्डा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पिति वासियों के लिये यह एक यादगार क्षण हैं कि मुख्यमंत्री ने महत्वाकांक्षी सुरंग से लाहौल-स्पिति का दौरा किया है, जिसका निर्माण पूरा होने जा रहा हैं उन्होंने जनजातीय विकास के लिये बजट में वृद्धि करने के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने क्षेत्र की विकास की मांगों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने यांगला गांव के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिये पुल के निर्माण के लिये मुख्यमंत्री से आग्रह किया।
सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर राज्य के जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिये प्रतिबद्ध हैं। उनहोंने कहा कि प्रधानमंत्री की रोहतांग सुरंग के जल्द निर्माण के प्रति बड़ी दिलचस्पी है क्योंकि यह सुरंग न केवल घाटी को बारहमासी क्नेक्टिविटी प्रदान करगी, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने मनाली हेलीपैड का निरीक्षण किया तथा हेलीपैड का पर्यटन की दृष्टि से विस्तार करने की संभावना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
परिवहन व वन मंत्री गोविंद ठाकुर, आनी के विधायक किशोरी लाल, लाहौल-स्पिति जिला भाजपा अध्यक्ष राजिन्द्र बोद्ध, अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी, राम सुभग सिंह, मनीषा नंदा व अनिल खाची, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुण्डू, कुल्लू व लाहौल-स्पीति जिलों के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
(1)