शिमला। दिल्ली से कोरोना का कहर झेल कर लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भर्तियों में धांधलियों के मामले में प्रहार की नीति अपनाते हुए हमीरपुर से प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के कामकाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। जेओआइ आइटी की परीक्षा का पर्चा लीक होने व विजीलेंस के सामने पूछताछ में सामने आई तथ्यों के बाद यह कदम उठाया गया है।
मुख्य सचिव आर डी धीमान की ओर से इस बावत जारी आदेशों में कहा गया है कि आयोग के कर्मचारियों की मिलीभगत से इस तरह की पर्चा लीक करने की हरकतें पिछले कुछ अरसा पहले से होने का संदेह हैं।
आदेशों में कहा गया है कि आयोग में हुई इन कारगुजारियों से आयोग की विश्वसनीयता को धक्का लगा है और शुरूआती तौर पर यह लग रहा है कि आयोग अपनी जिम्मेदारियों व कर्तव्यों को निभाने में नाकाम रहा हैं।
सुक्खू सरकार ने आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर और उप सचिव को उनके पदों से हटा कर उन्हें सचिवालय में कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
यही नहीं आयोग ने तमाम भर्ती प्रक्रियाओं को भी रोक दिया है और एडीसी हमीरपुर को आयोग का ओएसडी नियुक्त कर दिया हैं। आयोग के सभी कर्मचारी व अधिकारी अब ओएसडी को रिपोर्ट करेंगे, सरकार की ओर से इस तरह के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
(25)