शिमला। नालागढ़ में शराब के नशे में छाती पर चाकू से वार कर दोस्त की हत्या कर दी । पुलिस ने हत्यारे दोस्त को गिरफतार कर लिया हैं और लाश को पोस्टमार्टम के लिए राजधानी के इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल भेज दिया हैं। मृतक व आरोपी दोनों कांगड़ा के गांव रैहन के रहने वाले हैं।
जानकाारी के मुताबिक बीती रात को करीब तीन बजे के करीब यह कत्ल हुआ हैं। शाम को पवन ुऊर्फ पिंकू (27), अमित (28) और पवन ये तीनों पिंकू के कमरे में एकत्रित हुए और तीनों रात भर जमकर शराब पी।
इस बीच पिंकू और अमित के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और आवेश में आकर अमित किचन में घुसा और वहां से चाकू उठाकर ले आया। बहसबाजी के बीच नशे में धुत अमित ने पिंकू की छाती में पूरी ताकत के साथ चाकू घोंप दिया। पिंकू बुरी तरह से लहुलूहान हो कर फर्श पर जा गिरा। इस बीच तीसरे साथी ने साथ वाले कमरे के लोगों को उठाया और पिंकू को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने पिंकू की गंभीरावस्था को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार दिया और पीजीआइ के लिए रेफर कर दिया। इससे पहले कि उसे एंबुलेंस से पीजीआइ ले जाया जाता उसने नालागढ़ में ही अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने पिंकू के मौत के बाद मौका ए वारदात का मुआयना किया व सबूत एकत्रित किए। एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने अमित को गिरफतार कर लिया हैं। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस के मुताबिक उसने अपन जुर्म कबूल कर लिया हैं।
डीएसपी नालागढ़ अनिल वर्मा ने कहा कि अमित पेशे से ड्राइवर हैं और नालागढ़ में काम करता था जबकि मृतक पिंकू ने बीसीए कर रखी थी । वहां यहां पर प्रोजेक्ट पर जाब वर्क करता था। इन तीनों ने रात को जमकर शराब पी और अमित ने चाकू से वार कर पिंकू का कत्ल कर दिया।
पुलिस छानबीन कर रही हैं। पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
(2)