शिमला। ताजा बर्फबारी की वजह से शिमला से ऊपर की ओर से जाने वाली तमाम सडकों पर यातायात बंद हो गया हैं। शिमला पुलिस के मुताबिक ताजा बर्फबारी की वजह से ठियोग –चौपाल रोड खिडकी के पास वाहनों के लिए बंद हो गया हैं। सडक पूरी तरह से फिसलन भरी है और वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं हैं।
इसके अलावा ठियोग –रोहडू सडक भी खडापत्थर के पास वाहनों के लिए बंद हो गई हैं। वाहन आगे नहीं जा रहे है। फिसलन की वजह से वाहन चलाना खतरों से भरा हुआ हैं।
यही नहीं ठियोग-रामपुर सडक भी नारकंडा के पास बंद हो गई हैं। बीती रात से लेकर ऊपरी शिमला में रुक –रुक कर बर्फबारी हो रही हैं।
बर्फबारी की वजह से शिमला –ठियोग सडक गलू –फागू के पास पूरी तरह से फिसलन भरी हैं। ऐसे में शिमला पुलिस ने वाहन चालकों को हिदायतें जारी की है कि वह सडकें साफ होने तक वाहन न चलाएं।
मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक प्रदेश के विभिन्न भागों में बर्फबारी व बारिश को लेकर चेतावनियां जारी की हैं।
(10)