दिल्ली/शिमला। फ्रेंकलीन इंस्टीटयूट ऑफ होस्टेस ट्रेनिंग को बेस्ट हायर वोकेशनल इंस्टीटयूट फॉर स्किल डवलपमेंट के लिए एसोचेम की ओर से गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया है।फ्रेंकलीन इंस्टीटयूट ऑफ होस्टेस ट्रेनिंग दुनिया के बेहतर ट्रेनिंग संसथानों में शुमार करता है।
इंसटीट्यूट को ये अवार्ड 15 मार्च को एसोचेम इंडिया समिट में मोदी सरकार में कौशल विकास व उद्यम मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी और राजस्थान के श्रम राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह ने प्रदान किया।
फ्रेंकलीन इंस्टीटयूट ऑफ होस्टैस ट्रेनिंग के प्रबंध निदेशक विलियम डेनियल ने ये अवार्ड हासिल किया। रूड़ी ने गोल्ड व सिल्वर केटेगरी में ये अवार्ड प्रदान किए।इस मौके पर रूड़ी ने बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए इंस्टीटयूट की सराहना की।
प्रबंध निदेशक विलियम डेनियल ने कहा कि इंसटीट्यूट को एसोचेम से पिछले पांच सालों से लगातार बेस्ट होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अवार्ड मिल रहा है।
(1)