शिमला। जिला के नेरुवा में चार युवाओं के गांवों में सुबह-सुबह रंगों का उत्सव आंसूओं के सैलाब में बह गया। जहां उमंग और उल्लास का कोलाहल होना था वहां परिजनों की रोती बिलखती चित्कारों ने माहौल को गमगीन कर दिया।
जिला के नेरुवा में सुबह एक सडक हादसे में एक युवा फौजी व तीन छात्रों आल्टो कार नंबर एचपी 08बी-1198 में केदी से नुरवा की ओर से जा रहे थे। सुबह साढे दस बजे के करीब जब यह आल्टो कार नेरुवा बाजार से चार –पांच किलोमीटर दलटानाला के समीप पहुंची तो यह हादसाग्रस्त हो गई व दो सौ मीटर नीचे नाले में जा गिरी ।
इस गाडी में चार युवा सवार थे जिनमें गांव कनाहल को लक्की पुत्र नरायण सिंह ठाकुर उम्र 23 साल, गांव भरटंअ का ओमप्रकाश नानटा का पुत्र अक्षय उम्र 23 साल , गांव शीरण के अमर सिंह का पुत्र आशीष ऊर्फ आशू उम्र 18 साल व गांव पबाहन के संतराम शर्मा का पुत्र रितिक उम्र 18 साल शामिल थे।
इन चारों की मौके पर ही मौत हो गई। लक्की सेना का जवान था जबकि अक्षय कालेज में पढता था। आशू और रितिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरुवा में पढते थे।
हादसे की जानकारी मिलने पर चहूं ओर हाहाकर मच गया।
बाद में चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नेरुवा के असपताल लाया गया व चारों युवाओं को बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री व बाकी तमाम नेताओं ने शोक जताया हैं।
(10)