शिमला। कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में चार मरीजों ने दम तोड़ दिया है इनमे से तीन मौतें शिमला में हुई हैं जबकि एक मरीज ने सिरमौर में दम तोड़ा हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 4204मरीजों की मौत हो चुकी हैं। पिछले लंबे अरसे से प्रदेश में कोरोना का कहर थम गया था लेकिन अब नई लहर की चपेट में हिमाचल भी आ गया हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शिमला मेंएक 50 साल के मरीज को दिल की बीमारी थी उसे कोविड न्यूमोनिया हो गया व उसकी मौत हो गई । इसके अलावा एक अन्य 58 साल के मरीज को सांस की समस्या थी कोविड होने के बाद उसकी तकलीफ बढ़ गई और उसने दम तोड़ दिया जबकि 58 साल के एक मरीज को बाकी बीमारियों के साथ खून की कमी थी।
उसे कोविड हो गया व उसने भी दत जोड़ दिया। इसके अलावा जिला सिरमौर में 81 साल के एक मरीज को दिल की बीमारी के साथ उच्च रक्तचाप की समया थी। कोरोना होने के बाद उसकी हालात बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 4204 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। आज प्रदेश में 137 नए मरीज सामने आए है व प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1764 तक पहुंच गई हैं।
(7)