नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के कामकाज को चलाने के लिए चार प्रशासकों की टीम के पैनल का गठन किया है। कोर्ट ने विनोद राय को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के संचालन की कमान सौंपी ही। राय ने खुद को “नाइटवाचमैन” कहा और उनका काम यह सुनिश्चित करना होगा कि बीसीसीआई के निर्वाचित पदाधिकारियों के चुनाव में कोई परेशानी नहीं आये।
यह समिति ही क्रिकेट की सबसे प्रभावशाली और अमीर संस्था में सुधार के लिये न्यायालय द्वारा गठित की गई न्यायमूर्ति आर. एम. लोढा समिति की सिफारिशें भी लागू करेगी। प्रशासकों की इस समिति के अन्य सदस्यों में क्रिकेट के इतिहासकार रामचंद्र गुहा, आईडीएफसी के प्रबंध निदेशक विक्रम लिमये और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी को शामिल किया गया है जो इस संस्था के कामकाज के बारे में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी से बातचीत करेंगे।
वहीं न्यायलय की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने अगले महीने होने वाली आईसीसी की बैठक के लिए बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने के लिये तीन नामों को भी मंजूरी दे दी। इस बैठक में विक्रम लिमये बोर्ड के क्रिकेट प्रशासक अमिताभ चौधरी और अनिरूद्ध चौधरी के साथ बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे।
(6)