शिमला।हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी की ओर से 6 नवंबर को राजधानी शिमला में पहला राज्य स्तरीय संस्कृत युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इस सम्मेलन में प्रदेश भर से करीब 200 युवा संस्कृत विद्वान भाग लेंगे। अकादमी के सचिव डा् मस्तराम शर्मा ने कहा कि संस्कृत भाषा कंप्यूटर की भाषा।हिमाचल देवभूमि है और आज हर भारतीय का कर्तव्य बनता है कि वह संस्कृत भाषा में मौजूद हर तरह के ज्ञान को संजोए ।उन्होंने कहा यह ज्ञान भविष्य में कैसे मानव जाति के कल्याण के काम में आए,इस संस्कृत सम्मेलन में इस पर भी मंथन किया जाएगा।
सम्मेलन में युवाओं से संबंधित पांच विषयों पर आलेख पढ़ जाएंगे और प्रदेश भर से आए संस्कृत के विद्वान इन विषयां पर परिचर्चा करेंगे।
शर्मा ने कहा कि सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश विवि के कुलपति प्रो् एडीएन वाजपेयी, प्रो ओपी सारस्वत और कृष्ण कुमार सिसोदिय खासतौर पर शिरकत करेंगे।उन्होंने कहा कि सम्मेलन राजधानी के डीसी ऑफिस स्थित बचत भवन में सुबह 11 बजें आरंभ होगा और शाम तक चलेगा।
(0)