शिमला। बददी में लूटपाट करने लिए लूटेरों ने पुलिस की वर्दी पहनी, गांडी में फर्जी नंबर प्लेट लगाई,वायरलैस का अजीब सा जुगाड़ किया और बेखौफ हो कर अपना धंधा चमकाने में लग गए लेकिन तभी बददी पुलिस की एंट्री हुई और एक लूटेरे को दबोच लिया गया हैं।
प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 10 अप्रैल को पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता धर्मवीर पुत्र ख्याली राम निवासी गांव न्यागल डाकघर शेरपुरा तह बादरा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान से ने शिकायत की कि आठ अप्रैल को जब यह अपने ट्रक HR61C-4834 को Havells कम्पनी यूनिट-II ठाणा गाँव के गेट के पास खड़ी करके ट्रक में ही सोया था, तभी अचानक दो व्यक्तियों ने पुलिस की वर्दी में आकर इसको उठाया और ट्रक से नीचे उतार कर धक्का मुक्की करके जबरदस्ती अपनी गाडी में बिठा लिया।
इसके बाद इसका मोबाइल और 10 हजार नकदी भी छीन ली और 30 हजार ,500 की रकम इसके अकाउंट से ट्रान्सफर कर ली । जिस पर बद्दी पुलिस ने धारा 308(2), 127(2), 115(2), 3(5) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। करके मामले में आगामी अन्वेषण जारी रहा ।
इसके अलावा बीते रोज यानी 13 अप्रैल को पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता महादेव गुर्जर पुत्र नारायण जी गांव दौलतपुरा डाकघर रायला तह बनेड़ा जिला भिलवाड़ा राजस्थान ने शिकायत की कि 12 अप्रैल को जब यह अपने ट्रक MH04GF-7601 को गोदरेज कम्पनी ठाणा गाँव के पास था, तभी दो लोगों ने खुद को पुलिस वाला बतलाकर इसको अपनी गाड़ी में बिठा कर ले गये व इसके एटीएम से 40हजार निकाले व इसकी जेब से 2,200 नकदी भी ले लिए । जिस पर बद्दी पुलिस ने जेर धारा 308(2), 3(5) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया।
इन लूटेरों ने पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति से काठा यूएसवी कम्पनी के पास से 11 हजार नकदी छीन कर और झाड़माजरी के पास से एक व्यक्ति से पांच हजार – अकाउंट से ट्रान्सफर कर लिए ।
इन मामलों की गम्भीरता को देखते हुए बद्दी पुलिस ने तीन अलग-अलग विशेष टीमों का गठन की और 13 अप्रैल को फ़तेह सिंह पुत्र जगमिंदर सिंह भुल्लर प्रकाश चन्द निवासी गांव व डाकघर राणी माजरा, तहसील माजरी थाना मुल्लांपुर ज़िला मोहाली पंजाब व उम्र 29 साल को गिरफ्तार लिया गया है ।
इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए HP12 न० की नंबर प्लेट को चोरी करके प्रयोग किया था व इसके अलावा यह आरोपी वारदात को अंजाम देते समय अपने मोबाइल में यूट्यूब पर मोटोरोला वायरलैस पुलिस रेडियो की वीडियो चलाकर पीड़ितों को धौखे में डालते थे । मामले की छानबीन जारी हैं।
(29)