शिमला।साइबर अपराधियों की ओर से नए साल पर लोगों से ठगी करने के तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे है। इसी कड़ी में amazon का एक लिंक वाटसएप पर शेयर हो रहा है। जिसमें इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों व वाटसएप समूह में शेयर करने पर उपहार का लालच दिया जा रहा है।
ये लिंक सही है या जाली है इस बावत साइबर अपराधों पर काम कर चुके एक पुलिस अधिकारी की ओर से बताया गया कि वो अपने अनुभवों के आधार पर बता सकते है कि ये जाली है।
हालांकि ये सही है या गलत इसका पता लगाने में साइबर पुलिस को समय लग सकता है।ऐसे में लोगों को इस बावत सावधान रहने की हिदायत साइबर पुलिस की ओर से दी जाती रही है।
चूंकि इस हलंक पर लोगो amazon के लोगो जैसा ही लगाया गया है। लेकिन इस लिंक को कॉपी कर गूग्गल सर्च इंजन पर चस्पाया जाता है तो ये खुलता नहीं है। ये केवल वाटसएप पर ही खुल रहा है। इस लिंक को अपने यार-दोस्तों शेयर कर भी रहे कि कहीं सच में ही amazon की ओर से नए साल पर कोई उपहार दिया जा रहा हो। लेकिन इस लिंक की सत्यता को लेकर अभी तक कुछ सामने नहीं आया है।
हालांकि इस बावत मामले को साइबर पुलिस को भेज जरूर दिया गया है। नए साल के जश्न के बीच साइबर ठगी से सावधान जरूर रहे।
(29)