शिमला।पदेश हाईकोर्ट में जूनियर आॅफिस अस्सिटेंट व प्रदेश कोआपरेटिव बैंक में क्लकों की भर्ती के लिए एक ही दिन लिखित परीक्षा होने से आवेदकों में गुस्सा व अपनी फीस और मौका गंवाने का गम है।
इन आवेदकों का कहना है कि उन्होंने हाईकोर्ट में जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट के पदों के लिए जब फार्म भरा था तो चार सौ फीस भरी थी जबकि बैंक में क्लर्क भर्ती के लिए 600रुपए की फीस लगी थी। उन्हें तब ये पता नही था कि परीक्षा एक ही दिन रख ली जाएगी।
ऐसे में अब वो एक ही परीक्षा दे पाएंगे और उनकी फीस व एक मौका वैसे ही समाप्त हो जाएगा।अगर हाईकोर्ट प्रशासन या कोआपरेटिव बैंक अलग अलग तिथि रखते तो सहूलियत होती ।
हाईकोर्ट में जूनियर आफिस अस्सिटेंट की परीक्षा 13 तारीख को सुबह 10 से 12 बजे को होगा जबकि बैंक की ये परीक्षा 11से 2 बजे तक होगी।
आवेदकों का कहना है कि अगर इन दो संस्थानों में से एक किसी और दिन परीक्षा लेता तो युवाओं का भला होता।
(0)