शिमला।राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में क्रास वोटिंग करने वाले पूर्व कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर के तीनों फोन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। वह हाइकोर्ट से अंतरिम जमानत लेने के बाद आज बालूगंज थाने में जांच में शामिल होने आए थे। उनसे करीब साढ़े चार घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की।
पुलिस ने रवि ठाकुर से कहा कि क्रास वोटिंग करने के बाद जब वह पंचकूला, व उतराखंड में रहे तो उन्होंने तीन फोनों से बातचीत की है। रवि ठाकुर ने तीनों फोन पुलिस के हवाले कर दिए। इसके अलावा पूछताछ में होटलों में ठहरने के बिल किसने अदा किए ये भी पूछा गया।
साथ ही पुलिस ने ये भी पूछा किया कांग्रेस विधायक होने के बावजूद उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में क्यों मतदान किया। उन्होंने कहा कि ये सवाल पूछना पुलिस का काम नहीं हैं। ये तो अदालत में क्रास एग्जामिनेशन के दौरान पूछा जा सकता हैं।
रवि ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट देने की एवज में पंद्रह करोड़ रुपए लेने के इल्जामों को लेकर पुलिस ने कोई सवाल नहीं पूछा ।
याद रहे शिमला पुलिस की ओर से क्रास वोटिंग करने की एवज में रकम लेने के इल्जामों को लेकर कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ की ओर से दर्ज एफआइआर में जांच में पुलिस अब तक 15 करोड़ लेने का सबूत नहीं जुटा पाई हैं।पुलिस के सामने यही बड़ी चुनौती हैं।
(67)