शिमला। मानहानि मामले में सूरत की अदालत की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा को स्टे न करने के फैसले पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने खुशी जाहिर की हैं।
सूरत की अदालत का फैसला आने के बाद जयराम ठाकुर ने टवीट किया कि कि अदालत का आज का फैसला राहुल गांधी और गांधी परिवार के घमंड पर करारा तमाचा हैं।सूरत की अपीलीय अदालत के आदेश से साफ हो गया है कि देश में संविधान का राज हैं न कि किसी परिवार का।
उन्होंने आगे लिखा कि कोर्ट के फैसले से गांधी परिवार के घमंड की तो हार हुई ही है साथ ही गांधी परिवार के बचाव में उतरने वाले उस इको सिस्टम की भी हार हुई है जिस इको सिस्टम में कांग्रेसी समेत देश विदेश में बैठे बड़े-बड़े लोग शामिल हैं।
हालांकि विदेशों में में ये बड़े-बड़े लोग कौन बैठे हैं इसका जयराम ने जिक्र नहीं किया है ।
(3)