शिमला।सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपतिजनक टिप्पणियां कर राजद्रोह के मामले में जयराम सरकार की सीआइडी की ओर से गिरफ्तार पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज भारती को आज राजधानी की निचली अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। नीरज भारती पूर्व सांसद चंद्र कुमार के पुत्र है।
सीआइडी ने तीन दिनों तक लगातार पूछताछ करने के बाद भराड़ी थाने में भारती को बीते रोज गिरफतार किया था व आज उन्हें एसीजेएम सिद्धार्थ सरपाल की अदालत में पेश किया व रिमांड मांगा।
।अदालत ने सीआइडी के आग्रह पर भारती को रिमांड पर भेज दिया । भारती को तीस जून तक का रिमांड मिला है। उन्हें तीस जून को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।
अदालत में पेश करने से पहले भरती ने अदालत को ले जाते हुए मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि वह संवैधानिक तरीके स अपनी जंग जारी रखेंगे ।
जयराम सरकार की सीआइडी ने भारती के खिलाफ राजद्रोह की धारा 124ए के साथ –साथ 153ए,504 और 505 के तहत राजधानी के वकील की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था।
सीआइडी ने भारती के खिलाफ 20 जून को मामला दर्ज किया था व 24 जून को भराड़ी थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था। तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद 26 जून को भारती को गिरफ््तार किया गया था।
युवा कांग्रेस राज्यपाल के दरवाजे पर
प्रदेश युवा कांग्रेस ने कांग्रेस नेता व पूर्व सीपीएस नीरज भारती के ऊपर देशद्रोह केस के तहत गिरफ्तारी को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग को लेकर राज्यपाल बंडारू दतात्रेय को ज्ञापन सौंपा हैं।साथ ही आगाह किया कि अगर मुकदमा वापस नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस सड़कों र उतर कर आंदोलन करेगी।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने ज्ञापन में कहा कि नीरज भारती को देशद्रोह के केस में गिरफ्तार करना दुर्भाग्यपूर्ण है । यह जयराम सरकार की सरासर तानाशाही है । प्रदेश सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर सत्ता का दुरुपयोग कर रही है ।उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक व पूर्व सीपीएस नीरज भारती केंद्र की भाजपा सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार आवाज़ बुलंद करते रहते है।
युवा कांग्रेस ने राज्यपाल से भारती की गिरफ्तारी रद्द कर उनके खिलाफ झूठे देशद्रोह के मुक़दमे को वापस लेने की मांग की है। मनीष ने कहा कि केन्द्र सरकार व भाजपा के खिलाफ आवाज़ बुलंद करना देशद्रोह नहीं होता । लेकिन इस मामले में बड़े कांग्रेसी खामोश है।
भाजपा ने सही ठहराया
उधर,भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने नीरज भारती की ओर से भारतीय सेना के खिलाफ सोशल मीडिया में की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना सही कदम है । हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी इस कार्यवाही का पूर्ण रूप से समर्थन करती है । शर्मा ने कहा कि पिछले लम्बे समय से नीरज भारती भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणियां कर रहे थे जिसके कारण सभी के मन में भारी आक्रोश था लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के साथ -साथ भारतीय सेना का सोशल मीडिया पर विरोध कर उन्होनें अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है ।
(2)