शिमला। जयराम सरकार की सीआइडी ने भराड़ी थाने में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक व पूर्व सांसद चंद्र कुमार के पुत्र नीरज भारती को राजद्रोह के मामले में तीन दिन की पूछताछ के बाद आज गिरफतार कर लिया है। पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज भारती को कल राजधानी में सीजेएम की अदालत में पेश किया जाएगा। एसपी पुलिस मुख्यालय खुशहाल शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक नीरज भारती को 24 जून को जांच के लिए सीआइडी थाना भराड़ी में बुलाया गया है।उसे तीन दिन तक पूछताछ की जाती रही व आज गिरफतार कर लिया गया है। मामले की छानबीन जारी है।
भारती के खिलाफ राजधानी के एक वकील की शिकायत पर धारा 124 ए के तहत राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा भारती के खिलाफ धारा 153ए के तहत धर्म, नस्ल,भाषा के स्थान के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य फैलाने के साथ-साथ धारा 504 और 505 के तहत भी मुकदमा दायर किया गया था।
नरेंद्र गुलेरिया ने सीआइडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है थी जिसमें उन्होंने नीरज भारती पर इल्जाम लगाया है कि भारती ने सोशल साइट फेसबुक पर जो संदेश डाले है उनके जरिए उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ घृणा, तिरस्कार,अवमानना, वैमनस्य का दुरूप्रचार कर नागरिकों में घृणा और देशद्रोह फैलाने की कोशिश की है। फौजी जवानों को मरवाने के बारे में आपतिजनक टिप्पणियों के जरिए दुष्प्रचार कर आम लोगों व सैनिकों को सरकार के खिलाफ भड़काने व अपनी डयूटी न करने के लिए उकसाया है।भारती ने सोशल मीडिया पर इन टिप्पणियों के जरिए जनता में आक्रोश और नाराजगी का माहौल का पैदा किया है।
भारती ने फेसबुक पर लिखा था कि उसे यकीन है कि बिहार चुनावों को देखते हुए बिहार रेजीमेंट को चीन सीमा पर तैनात किया गया और जानबूझ कर बिहार रेजीमेंट के जवानों को किसी शातिर तरीके से मरवाया गया है ताकि बिहार चुनावों में राष्ट्रवादी माहौल बनाया जा सके। भारती ने लिखा था है कि भारत –चीन सीमा पर खून खराबा नहीं होता है।भारती ने इस पोस्ट में पुलवामा हमले का जिक्र भी किया है।
एक अन्य पोस्ट में भारती ने लिखा कि अगर मोदी सरकार सता में न होती तो अंधभक्त पूर्णबंदी तोड़ कर व कोरोना भूल कर सड़कों पर बैठ कर छाती पीट-पीट कर धरना प्रदर्शन कर रहे होते।इसके अलावा भी कई कुछ लिखा गया है।एक पोस्ट में प्रधनमंत्री के हाथों में पोस्टर दिखाया गया है जिसमें लिखा है कल शाम पांच बजे बालकनी से कोरोना ,चीन और नेपाल को गालियां देना है।सीआइडी ने इन पोस्टों के आधार पर भारती के खिलाफ ये एफआइआर दर्ज की थी ।
(2)