शिमला।पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के वफादार व समर्थक मूल रूप से दाड़ला के रहने वाले संजीव गुप्ता की लाश संजौली में एक कमरे में मिली हैं।संजीव गुप्ता 59 साल के थे।संजीव गुप्ता बेहद खुश मिजाज इंसान थे। उनके परिजनों व उनके चाहने वालोें के लिए ये खबर बेहद दुख भरी हैं।
पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब सवा दस बजे पुलिस को किसी ने जानकारी दी कि ICICI Bank के ATM के सामने शर्मा बेकरी के नीचे ग्राऊंड फ्लोर के कमरे से बहुत बदबू आ रही है । इस सूचना के मिलने पर हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह ,सुशील कुमार, होगगार्ड ललित कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे।
जब वो मौके पर यानी सीताभवन संजौली के पास पहुँचे तो शिकायतकर्ता ने उन्हें बताया कि सीता भवन के धरातल पर संजीव गुप्ता पुत्र धनीराम गुप्ता निवासी गांव दाड़लाघाट, अर्की, जिला सोलन, किराए पर रहता था। 59 साल के गुप्ता कभी-कभी दाड़लाघाट व कभी-कभी इस किराये के कमरे में रहता था। व संजीव गुप्ता के कमरे से बदबू आ रही थी
पुलिस के मुताबिक जब टीम शिकायतकर्ता सुबोध के साथ संजीव गुप्ता के किराये के कमरे के आगे वाले कमरे के पास पहुँचे तो यह कमरा अंदर से कुंडी से लॉक ना था । इसे खोला और बाहर से देखा तो भीतर संजीव गुप्ता बेसुध बिस्तर पर पड़ा है और उसका चेहरा काला पड़ चुका था । इसके अलावा शरीर भी फूल चुका था। पुलिस के मुताबिक वो पृथम दृष्टया मृत प्रतीत हो रहा था ।
इस पर संजीव गुप्ता के परिवारजनों से फोन से सम्पर्क किया जो थोड़ी देर बाद मृतक संजीव गुप्ता के भाई विकास गुप्ता व अनिल गुप्ता तथा अनिल गुप्ता का बेटा लक्ष्य गुप्ता मौका पर आए ।
उनकी मौजूदगी में मृतक के किराये के कमरे व मृतक की लाश का बारिकी से निरीक्षण किया गया व SFSL Junga को भी मौके पर आकर निरीक्षण करने के लिए बुलाया गया।
जानकारी मिलने पर डीएसपी सिटी विक्रम चौहान भी मौके पर पहुंचें और भी मौका का निरीक्षण करके व लाश के हालात को देखकर तमाम तरह के दिशा-निर्देश दिए ।
इसके बाद SFSL Junga की टीम डॉ0 अजय राणा के नेतृत्व में मौका पर पहुँची जिन्होंने लाश का व कमरे का बारिकी से निरीक्षण किया ।
पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद लाश को नेपाली मजदूरों व सफाई कर्मचारियों की सहायता से एक तिरपाल व कपड़ा में बांधकर कर लाश को MC Shimla के Dead House में सुरक्षित रखा गया है ताकि लाश का पोस्टमार्टम कराया जा सके।
(139)