शिमला। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताव पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद आज राजधानी के इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।
उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और चिकित्सकों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखा है। इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक जनक राज ने कहा कि अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने बैचेनी की शिकायत की। उन्हें छाती में कंजेशन भी था। उनके तमाम तरह के टेस्ट किए गए। लगभग सभी टेस्ट सही पाए गए है। डाक्टरों ने उनका मुआयना किया व एहतियात के तौर पर उन्हें दाखिल कर लिया गया ताकि उनकी लगातार निगरानी की जा सके।
पूर्व मुख्यमंत्री अस्पताल में दोपहर बाद पांच बजे के करीब पहुंचे । उनकी तबीयत उनके आवासहॉलीलाज में दिन को ही थोड़ी थोड़ी बिगड़ने शुरू हो गई थी।
84 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बीते रोज विधानसभा के सदन में भी लगातार खांसते रहे थे। एक बार तो विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दखल देने की स्थिति मेंै आ गए थे लेकिन स्थिति संभली तो वह रुक गए।
(0)