शिमला। किन्नौर जिला के साथ-साथ ऊपरी शिमला को पहुंच आसान बनाने के लिए47.36 करोड़ रुपये से निर्मित 154.22 मीटर लंबी संजौली-ढली सुरंग का आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व की बीजेपी की जयराम सरकार पर इल्जामों के बीच उदघाटन कर दिया।
सुक्खू ने पूर्व की बीजेपी की जयराम सरकार पर इस टनल के निर्माण को धीमी गति से चलाने का इल्जाम लगा दिया और दावा किया कि जब उनकी सरकार सत्ता में आई तो पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इस टनल के काम में तेजी लाने का काम किया ।इस तरह ये टनल एक साल के भीतर बन कर तैयार हो गई। इस नई सुरंग को मौजूदा ढली टनल के सामानांतर बनाया गया है
सुक्खू के साथ इस मौके पर उनके लाडले मंत्री अनिरुद्ध सिंह के अलावा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी थे। लेकिन सुक्खू ने विक्रमादित्य सिंह का नाम मीडिया से बातचीत के दौरान नहीं लिया और काम में तेजी लाने का श्रेय विक्रमादित्य सिंह के बजाय अनिरुद्ध सिंह को दे दिया ।याद रहे लोक निर्माण विभाग का जिम्मा विक्रमादित्य सिंह के पास हैं। इस तरह उन्होंने पूर्व की बीजेपी की जयराम सरकार को तो कटघरे में खड़ा कर ही दिया साथ ही यह भी संदेश दे दिया कि वह राजनीति के भी खिलाड़ी है और अच्छी तरह से जानते है कि कहां पर किस मंत्री को कितनी तव्वजों देनी हैं।
पुरानी ढली टनल1852 में बनाई गई थी जिससे कि एक समय में एक तरफा यातायात का संचालन ही संभव था जिस कारण यहां यातयात की समस्या रहती थी। नई टनल के संचालन से यातायात की समस्या समाप्त होगी और स्थानीय लोगों एवं सैलानियों को निर्बाध यातायात सुविधा प्राप्त होगी।
(124)