शिमला। एक साल के कार्याकाल को उपलब्धि भरा करार देते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भाजपा को चुनौती दी कि वो चार्जशीट बनाएं उसे दीवारों पर बनाए या पहाड़ों पर जाकर उसकी घोषणाएं करे इससे उनकों को फर्क नहीं पड़ता।सरकार जिन भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रही इस तरह का दबाव बनाकर नहीं रोका जा सकता।चार्जशीट जारी होने दो जवाब दिया जाएगा।
वीरभद्र सिंह आज राजधानी में सरकार का एक साल पूरा होने पर आयोजित संवाददाता सम्म्ेलन में बोल रहे थे भाजपा की ओर से प्रताडि़त करने बारे लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि हारे हुए जुआरी और क्या करेंगे।उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाया जाएगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा और जो निर्दोष होगा उस छेड़ा नहीं जाएगा।
उन्होंने सफाई दी कि चार्जशीट बनाने में उनका कोई हाथ नहीं है। ये चार्जशीट जीएस बाली की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने बनाई थी। इस उनकी सरकार जांच कर रही है।ये उनकी डयूटी है इससे उन्हें कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह दो बार प्रदेश के सीएम रहे और दोनों ही बार उनके खिलाफ उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मुकदमें दर्ज कर दिए ।सागर कत्था और सीडी कांड में वो अदालत से पाक साफ हो कर आए है।उन्होंने कहा कि धूमल तो किसी चार्जशीट की जांच नहीं कर रहे थे।उन्होंने कहा कि धमकियां देने और आंखें दिखाने से सरकार पर कोई असर नहीं होने वाला है।
प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से सरकार के कदमों को लेकर दिए फैसलों पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह अदालत से टकराव नहीं चाहते।नेताओं के डीओ पर तबादले करने का हाईकोर्ट की ओर से रदद करने के फैसलों पर उन्होंने कहा कि वह हाईकोर्ट से इस मसले पर सहमत नहीं है।लोकतंत्र में अगर चुने हुए प्रतिनिधि प्रशासन चलाने में मदद नहीं करेंगे तो कौन करेगा। न्यायपालिका को चुने हुए लोगों की राय को खारिज नहीं करना चाहिए।ये पूछे जाने पर कि क्या सरकार इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी।उन्होंने कहा कि जा भी सकती है और नहीं भी।हाईकोर्ट का फैसला आखिरी शब्द नहीं है।
प्रशांत भूषण के भू सौदे के मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कांग्रेस की चार्जशीट के आधार पर हो रही है। अगर सबूत मिले तो कार्रवाई होगी।
टेपिंग कांड में जल्द कार्रवाई।
वीरभद्रसिंह ने कहा कि धूमल सरकार के कार्याकालमें हुए फोन टेपिंग कांड की जांच शीघ्र पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि दो पुलिसअफसरजो फोन टेप करते शाम को प्रेमी और प्रेमिका व पति औ पत्नी के बीच क्या बात हुई है उसे सुनकर अपना दिल बहलाया करते थे। उन्होंने ये पूरा कांड बड़े अफसरों ने ही अंजाम दिया है। छोटे कर्मी ऐसा नहीं करते वो तो हुक्म बजाते है।
इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई ।उन्होंने कहा कि केंद्र से आथ्रिक पैकेज लेने के लिए विचार चल रहा है। केंद्र से आपदा राहत को लेकर कम पैसा दिया जा रहा था। सरकार ने इसे लेने से मना कर दिया था अब सरकार ज्यादा पैसा दे रही है । ये पैसा जल्द ही सरकार को मिल जाएगा।
(0)