नई दिल्ली। आय से अधिक संपति मामले में सीबीआई की ओर से अदालत में चालान पेश करने के बाद अब मनी लांड्रिंग केस मे इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने वीरभद्र सिंह पर शिकंजा कस दिया हैं। इडी ने वीरभद्र सिंह के आय से अधिक मामले में मेपल डेस्टिेशन एंड ड्रीमलैंड के नाम से 6.6 करोड़ की खरीदी संपति जो 27 करोड़ की हैं को अटैच कर लिया हैं।इडी ने ये कार्रवाई आज की हैं हालांकि इस बावत आर्डर शुक्रवार व शनिवार को ही लिखे जा चुके थे ।
इडी ने ये ट्वीट किया हैं-: ED @dir_ed 18h18 hours agoED attaches a farm (Purchased at 6.61 Cr in black & white) worth Rs 27 Crore of Maple Destinations & Dreambuild in Virbhadra Singh DA case.
1 reply29 retweets
Re
अब वीरभद्र सिंह व उनके परिवार के सदस्यों गिरफ्तारी की तलवार लटक गई हैं।सूत्र बताते हैं कि उनके पुत्र विक्रमादित्य की तलाश में दिल्ली में उनके आवास को सर्च भी किया गया। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं। इडी मनी लांड्रिंग वाले एंग्ल से जांच कर रही हैं और इस वो मुख्यमंत्री की बीवी व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह व उनके पुत्रव हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य से पूछताछ कर चुकी हैं।इडी मुख्यमंत्री से भी पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन उनसे पूछताछ अभी नहीं हो पाई हैं।
सीबीआई के एक्शन के बाद अब इडी का एक्शन ज्यादा घातक हैं । ऐसे में वीरभद्र सिंह पर अब सीएम शिप से इस्तीफा देने के दबाव बढ़ गया हैं। वीरभद्र सिंह बीते रोज दिल्ली में थे व वह वहां से चैन्नई चले गए हैं। कहा जा रहा है कि वो वहां आंखों को दिखाने गए हैं।
लेकिन अब उन पर नया संकट आ गया हैं। अब देखना ये है कि इडी इस मामले में गिरफ्तारियां करती हैं या नहीं ।
उधर, धूमल के छोटे पुत्र अरुण धूमल ने अपनी फेसबुक वाल पर सीबीआई व इडी की कायवाहियों को अपना कारनामा करार दिया हैं। उन्होंने बीते रोज अपनी वाल पोस्ट में लिखा ये लिखा हैं।
आर्थिक वर्ष 2016-17 का अंतिम दिन किया राजा के नाम
आर्थिक वर्ष 2017-18 का पहला वर्किंग दिन करूँगा उनके पप्पू के नाम
जय श्री राम जय जय श्री राम !!!!!!
यहां पर राजा संभवत:वीरभद्र सिंह को लिखा गया हैं उनके खिलाफ 31 मार्च को सीबीआई ने कोर्ट मे चालान पेश कर दिया जबकि आज नए वित साल का पहला वर्किंग दिन हैं और आज इडी ने दिल्ली में उनकी प्रापर्टी को अटैच कर दिया हैं।जबकि पप्पू विक्रमादित्य को लिखा गया हैं।
(12)